ग्रेटर नोएडा सेक्टर समस्या को लेकर गोल्डन फेडरेशन के पदाधिकारियों ने सीईओ से की शिकायत
ग्रेटर नोएडा : शहर के विभिन्न सेक्टरों की समस्या को लेकर आज गोल्डन फेडरेशन के अधिकारीयों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में सीईओ को पत्र सौंपा और जल्द से जल्द समस्या हल कराने की मांग की।
फेडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने बताया पात्र के माध्यम से अपराधीकरण को शहर में फैल रहे डेंगू के प्रकोप से अवगत कराया गया है। उन्होंने बताया अस्पतालों में बीएड की कमी के कारन मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं हो पा रहे हैं। सेक्टरों में फोगिंग नहीं की जा रही है। जिस कारण सेक्टरों में मछरों की संख्या में इजाफा हो रहा है। मच्चर जनित बिमारियों का प्रकोप बढ़ते जा रहा है।
फेडरेशन के महासचिव दीपक भाटी ने बताया दीपावली आने को है इसके बावजूद पूरे शहर में गन्दगी का अम्बार लगा हुआ है। साफ़-सफाई पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खाली पड़े प्लाट पर झाडिया उग आयी हैं। शहर में आवारा कुत्तों और बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। कुत्तों और बंदरों द्वारा रोजाना किसी न किसी को काटा जाता है।
सेक्टरों के अंदर अधिकतर स्ट्रीट लाइटें खराब है। जिससे शाम से अँधेरे का साम्राज्य फैल जाता है। असामाजिक तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर लूटपाट करते हैं। जगतफार्म और परीचौक के पास फुट ओवर ब्रिज की बहुत जरुरत है। जिन सेक्टरों में बरात घर नहीं है उनमे उसका निर्माण कराया जाये। बिना चार दीवारी के सेक्टरों में चार दिआरी का निर्माण कराया जाये। प्राधिकरण में सिटिज़न चार्टर लागू होना चाहिए। नए प्राधिकरण कार्यालय तक के लिए परिव्वाहन की व्यवस्था होनी चाहिए। प्राधिकरण द्वारा आरडब्लूए को मान्यता दी जानी चाहिए। मौके पर देवेंद्र टाइगर ,दीपक भाटी (एडवोकेट) ,राजेश भाटी,अरविंद भाटी, दीपक भाटी ईटा, ,जयवीर भाटी, जितेंद्र भाटी,सक्षम,धीरेंद्र मकोड़ा, सुरेश शर्मा, बिजेंद्र खारी आदि लोग उपस्थित रहे।