अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे :एसीपी
अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान ना दे :एसीपी
बिलासपुर(ख़ालिद सैफ़ी):दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में बुधवार को एसीपी ब्रजनंदन राय के नेतृत्व में शांति समिति की बैठक की गई। इस बैठक में हिंदू और मुस्लिम धर्मगुरुओं समेत क्षेत्र के संभ्रांत लोग उपस्थित हुए।
बैठक के दौरान प्रदेश के वर्तमान माहौल पर गंभीरता से चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित लोगों से एसीपी ने शांति बनाए रखने की अपील की। वही, धर्म गुरुओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि अपने आसपास रह रहे लोगों को जागरूक करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने चेतावनी देते हुए कहा कि गलत अफवाह फैलाने वाले आरोपितों को बख्शा नहीं जाएगा। बैठक के दौरान बिलासपुर चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह, सलमानी, साबिर क़ुरैशी चैयरमैन,अरशद, सुबोध, मौलाना इल्यास, खलील खान, कुक्की नागर, काकू, अतीक खान, सईद मास्टर, नदीम सलमानी, शहनवाज खान, बुन्दू खान, शरीफ सैफ़ी, मुकुल और इरफान समेत कई लोग उपस्थित रहे।