कलेक्ट्रेट में ग्रेटर नोएडा किसानों और तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच हुई बैठक
ब्रेकिंग : ग्रेटर नोएडा किसानों और तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ हुई कलेक्ट्रेट पर बैठक, किसानों ने अपनी मांगों को लेकर की वार्तालाप, तीनों प्राधिकरण के अधिकारी रहे बैठक में मौजूद। किसान अपनी मांगों को लेकर काफी समय से कर रहे हैं प्रदर्शन। आबादी 64% मुआवजा बेरोजगारी 7% प्लॉट अन्य समस्याओं को लेकर की बैठक। एसीईओ मोनिक रानी की अध्यक्षता में हुई किसानों के साथ बैठक।
बीती 9 जून को जेवर में किसानों नें चार गुना अधिक मुआवजे की मांग को लेकर की थी महापंचायत, महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकट भी हुए थे शामिल, महापंचायत में किसानों और प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच नहीं बनी थी कोई सहमति, सैकड़ों की संख्या में जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंचे किसान, आज बैठक में किसान अपने मुद्दों को तीनों प्राधिकरण के अधिकारियों के रखेंगे समक्ष, किसानों के साथ मुआवजे को लेकर नहीं हुआ सही निस्तारण।