नोएडा पुलिस एनकाउंटर में घायल हुए दो लुटेरे
नोएडा : यहाँ के थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस और लुटेरे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से बदमाशों का आमना- सामना चेकिंग के दौरान सेक्टर-62, सदरमाल खाना के पास हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश आफताब पुत्र शमशाद निवासी ग्राम तिगडी, थाना बिसरख वर्तमान निवासी घडोली, दिल्ली और .सूरज पुत्र वीरेंद्र निवासी घडौली, दिल्ली ने पुलिस पर फायरिंग कर दी । आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें बदमाशों के पैर गोली जा लगी और वो घायल हो गए । पुलिस ने घायल अवस्था में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गए बदमाशों के कब्जे से स्नैच किये हुए 7 मोबाइल फोन, दिल्ली से चोरी की गई मोटरसाइकिल स्प्लेंडर व 02 अवैध तमंचे मय 02 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। बदमाश शातिर किस्म के स्नैचर है जो लूट की घटनाएं कारित करते है। बदमाशों के आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी पुलिस कर रही है।