प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए वरदान साबित हो रहा है सादोपुर का The Ambition लाइब्रेरी, 10 बच्चों का यूपी पुलिस के उपनिरीक्षक भर्ती में हुआ चयन
ग्रेटर नोएडा : यहाँ के सादोपुर गांव स्थित पुस्तकालय से 10 बच्चे यूपी पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती में चयन हुआ है। बता दें सादोपुर की झाल पर स्थित The Ambition लाईब्रेरी में आस-पास के गांवो के बच्चे पढ़ाई करते है। लाईब्रेरी में बच्चे विभिन्न सरकार के विभिन्न विभाग में में नौकरी के लिए तैयारी करते है , जिनमें से 10 बच्चे यूपी पुलिस की उप-निरीक्षक भर्ती में चयन हुआ है । लाईब्रेरी संचालक व समाजवादी पार्टी जिला प्रवक्ता रोहित सिंह बैसोया ने बताया की ये सभी बच्चें सुबह से शाम तक लाईब्रेरी में पढ़ते थे। इनसे कुछ पहले से ही उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल भी है उन्होंने छुट्टी लेकर तैयारी की थी और अंत में चयनित हुए।
चयनित हुए सभी अभ्यर्थियों के नाम निम्न है:-
मनोज बैसोया सादोपुर, नवीन नब्बू वैदपुरा, निखिल कचैड़ा, अंकित शर्मा लखलावनी, रमन शर्मा बम्बवाड़, निर्मल शर्मा बम्बवाड़, दीपक भाटी बिष्णुली, बॉबी गिरधरपुर, रजनीश वैदपुरा, आदि।
सादोपुर गांव के चयनित हुए अभ्यार्थी मनोज बैसोया को मिठाई खिला कर लाईब्रेरी टीम ने बधाई दी, साथ मे उपस्थित रहे जगवीर नम्बरदार, निरंकार प्रधान, बिजेंद्र काले, सुनील दरोगाजी, अधिवक्ता ओमिन्द्र बैसोया, विक्रम फौजी, जगविंदर कोच, शक्ति सिंह, विनीत प्रधान आदि।