जानिए, 13 अक्टूबर को गौतमबुद्ध नगर में यहाँ लगेगा आधार कार्ड मेला
ग्रेटर नोएडा : डीएम बीएन सिंह ने जनपद वासियों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि 13 अक्टूबर 2017 को तहसील दादरी तहसील प्रांगण जेवर ,ब्लॉक बिसरख एवं दनकौर इसके अतिरिक्त जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट परिसर में जन सुविधा केंद्र पर आधार कार्ड बनाए जाने के उद्देश्य से आधार मेले का आयोजन किया जा रहा है ।
अतः जिन व्यक्तियों के आधार कार्ड नहीं बने हैं और वह अपना आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपने पास के आधार मेले में पहुंचकर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक जिला विकलांग कल्याण अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी तथा अन्य अधिकारी गण जिनकी संचालित योजनाएं आधार कार्ड से लिंक होने से संबंधित हैं,उनके द्वारा भी कार्यवाही करते हुए अपने पात्र लाभार्थियों के आधार कार्ड बनवाए जाने की कार्रवाई करेंगे।