पुलिस एनकाउंटर में घायल हुआ गौ मांस तस्कर
कोतवाली सेक्टर 58 क्षेत्र में गौ मांस तस्कर जुनैद के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई है जिसमें जुनैद घायल हो गया है।
*थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस और गोमांस तस्कर के बीच पुलिस मुठभेड के सम्बन्ध में-*
*आज दिनांक 13/06/2022 को चेकिंग के दौरान थाना सेक्टर-58 नोएडा पुलिस और गौमांस तस्कर के बीच थाना क्षेत्र के सेक्टर-62, छोटा डीपार्क के पास हुई पुलिस मुठभेड के दौरान 01 गोमांस तस्कर जुनैद पुत्र अबरार निवासी डासना, थाना मसूरी, जिला गजियाबाद को पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ हेतु चलाई गयी गोली पैर में लगने के कारण घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। बदमाश के कब्जे से 01 चोरी की मोटरसाइकिल, 01 अवैध तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस व 01 खोखा कारतूस बरामद हुए है। घायल बदमाश को इलाज हेतु अस्पताल भेजा जा रहा है। कल दिनांक 12/06/2022 की शाम को थाना सेक्टर-58 पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान 02 पिकअप गाड़ी में करीब 1500 किलोग्राम गोमांस पकडा गया था एवं 03 अभियुक्त 1.रिजवान 2.शहजाद व 3. सिराज को मौके से गिरफ्तार किया गया था, घायल बदमाश इन्ही का साथी है जो मौके से फरार हो गया था, आज चेकिंग के दौरान इसको रोकने का प्रयास किया गया तो इसके द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करके भागने का प्रयास किया गया। सभी अभियुक्त गौमांस तस्कर है जो डासना व हापुड से गोमांस लाकर गाजिपुर, दिल्ली में तस्करी करते है। इनके आपराधिक इतिहास व अन्य जानकारी की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस*