एस्टर कॉलेज में “सड़क सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम”
ग्रेटर नोएडा : आज एस्टर कालेज ऑफ ऐजूकेशन’ के शिक्षा संकाय में सड़क सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारम्भ कालेज की प्राचार्या डॉ0 सीमा शर्मा ने मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय सिहॅं, अध्यक्ष पर्यावरण संरक्षण समितिः का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय सिंह द्वारा महाविद्यालय के सभी छात्र/छात्राओं को सड़क सुरक्षा हेतु यातायात के नियमों से परिचित कराया तथा बताया गया कि वाहनों के टकराव और उचित सड़क सुरक्षा उपायों की अनदेखी के कारण सड़क हादसा बेहद आम होता जा रहा है। लोगों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी और वाहनों की भिड़ंत से हादसों से होने वाली मौतों की संख्या बढ़ रही है। सभी सड़कें पूरे दिन के लिये व्यस्त होती हैं जहाँ वाहन अपनी उच्च गति से दौड़ती है। आज की दुनिया में लोगों को अपने नीजि वाहनों की आदत है जिसकी वजह से सड़कों पर यातायात की समस्या पहले के मुकाबले ज्यादा बढ़ रही है। ऐसी स्थिति मेंए सावधानीपूर्वक सुरक्षित चालन की क्रिया के लिये यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा नियमों का अनुसरण लोगों से अपेक्षित है। तब जाकर कहीं सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकेगा।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ0 सीमा शर्मा द्वारा छात्रों को यातायात में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये गये और कहा कि एक महत्वपूर्ण विषय के रुप में स्कूल में सड़क सुरक्षा उपायों को जरुर जोड़ना चाहिये जिससे चालन से पहले ही अपने शुरुआती समय में ही विद्यार्थीयों को इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो सके। वाहनों के संचालन और उचित सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में गलत जानकारी के कारण ज्यादातर सड़क हादसें होते हैं। कार्यक्रम की समाप्ति पर छात्रों द्वारा उत्साहपूर्वक रैली निकाली गयी।
इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्रवक्तागण शालिनी जौहर, प्रतिमा श्रीवास्तव, राजेश कुमार एवं अन्य अतिथिगण कपिल प्रधान जी, नूर मोहम्मद, हिमाशॅंु शर्मा, लकी शर्मा आदि उपस्थित रहे।