जुमे की नमाज को लेकर पुलिस विभाग रहा अलर्ट, डीसीपी ने किया पैदल मार्च
जुमे की नमाज को लेकर पुलिस विभाग रहा अलर्ट, डीसीपी ने किया पैदल मार्च
बिलासपुर(ख़ालिद सैफ़ी):कानपुर में बीते जुमे की नमाज के दौरान हुई घटना को देखते हुए शुक्रवार को नोएडा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न क्षेत्र में पुलिस बल अलर्ट रहा। विभाग के बड़े अधिकारी भी जगह-जगह मुस्तैद दिखाई दिए। पुलिस ने अपनी मौजूदगी में नमाज अदा कराई।
पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान कानपुर में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई थी। जिसके मद्देनजर रखते हुएशुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान क्षेत्र के दनकौर और बिलासपुर समेत मुख्य जगहों पर स्थित मस्जिदों पर पुलिस विभाग के बड़े अधिकार जगह-जगह मुस्तैद दिखाई दिए। वहीं सुबह से ही जुमे की नमाज को लेकर पुलिस विभाग ने पुलिसकर्मियों को जगह-जगह तैनात कर दिया है। मस्जिदों पर पुलिस की मौजूदगी में नमाज अदा की गई।ग्रेटर नोएडा डीसीपी डॉ.मीनाक्षी कात्ययान जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट दिखाई दी। क्षेत्रभर में पुलिस बल के साथ प्रत्येक मस्जिद पर पहुंची। साथ ही उन्होंने लोगों से आपसी माहौल ठीक बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले मैसेज पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो भी फैल रहे। जिसकी तरफ कोई भी ध्यान ना दें। उन्होंने पुलिस के अन्य अधिकारियों से भी क्षेत्रभर में गश्त भी बढ़ाने के निर्देश दिए।