अज्ञात का लहूलुहान हालत में शव मिला
नोएडा । थाना फेस दो क्षेत्र के ककराला गांव के पास आज सुबह को एक अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान शव पुलिस को मिला है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना फेस-2 के थानाध्यक्ष शावेज खान ने बताया कि आज सुबह हमें सूचना मिली कि ककराला गांव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का लहूलुहान शव पड़ा है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने सिर में चोट मारकर हत्या की है। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह पता चलेगा की हत्या कैसे की गई। पुलिस आसपास के लोगों की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है। था