अर्ह मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में योग कार्यक्रम आयोजित
ग्रेटर नोएडा : देश की आज़ादी के 75 वें वर्ष अमृत महोत्सव के अंतर्गत योग दिवस पर इस साल अर्ह मण्डल द्वारा 75 अलग-अलग स्थानों पर योग कार्यक्रम रखा गया है। अर्ह प्रणेता गुरुवर प्रणम्य सागर जी महाराज जी के आशीर्वाद से अर्ह टीम ग्रेटर नोएडा शाखा द्वारा भी जगह-जगह पर योग कार्यक्रम रखा गया है। इसी के अन्तर्गत एल्डेको मेडोज ग्रीन सेक्टर पाई ग्रेटर नोएडा में भी 30 मिनट का एक योग सेशन रखा गया। श्री दिगम्बर जैन समाज अर्ह मण्डल ग्रेटर नोएडा ममता जैन के तत्वावधान में योग का कार्यक्रम रखा गया है। यह अर्ह योग ममता जैन के द्वारा योगाभ्यास व ध्यान कराया गया। इस योग कार्यक्रम में अंजलि, अंजू , पारूल, कविता, इन्दु, पुजा, रीता सरिका, संध्या, श्रद्धा, एकता, आशा, और समस्त अर्ह मण्डल की सदस्यों ने भाग लिया।