मोबाईल शोरूम के शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार, 112 मोबाइल बरामद

ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में स्थित एक मोबाइल फोन के शोरूम का शटर काटकर 21 मई की रात चोरों ने 185 मोबाइल चोरी कर लिए थे. कासना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 112 मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिनका मूल्य 15 लाख के करीब है. और शटर काटने का औजार भी बरामद किये गये है. इस चोरी में शामिल एक बदमाश ने आर्म्स एक्ट में आगरा की जेल में बंद है पुलिस उसको भी रिमांड लेकर बाकी चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में खड़े आनंद, हीरा सिंह, संजीव और घनश्याम ने अपने एक अन्य साथी इंद्रपाल छंगा के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था. एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाश शोरूम के आसपास की दुकानों में ही काम करते थे. मोबाइल के शोरूम के आसपास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अब तक 112 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं यह की कीमत करीब 15 लाख है. एक अन्य अभियुक्त इंद्रपाल चंगा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आर्म्स एक्ट में आगरा से जेल चला गया है उसको रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी. जिससे बाकि के मोबाइल बरामद किये जा सके. एडीसीपी ने बताया कि इन सभी पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी.

एडीसीपी ने बताया कि चोरी की घटना में सबसे महत्वपूर्ण बात है यह है कि यह सभी आरोपी आसपास की दुकानों में काम करते थे और वहीं से मोबाइल के दुकान की रेकी कर रहे थे इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं किया गया था. उन्होने व्यापारियों से अपने नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने की अपील की.

यह भी देखे:-

दो शातिर लैपटॉप चोर गिरफ्तार कब्जे से 22 लैपटॉप बरामद
गौतम बुद्ध नगर में नव वर्ष पर बीएनएनएस एक्ट की धारा 163 लागू, जुलूस और ड्रोन पर रोक
कार लूट कर भाग रहे बदमाश मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
हिन्दू युवा वाहिनी का पूर्व दनकौर मंडल अध्यक्ष नवीन पंडित गिरफ्तार
ईनामी हिस्ट्रीशीटर ने कोर्ट में किया सरेंडर, पुलिस कर रही थी सरगर्मी से तलाश
6 डकैतों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज
नोएडा पुलिस के हत्थे चढ़े शातिर वाहन चोर
किडनी  ट्रांसप्लांट मामले में वांटेड दो बांग्लादेश गिरफ्तार 
रणदीप भाटी गैंग के सदस्य की करोड़ों की प्रॉपर्टी जप्त
पुलिस एनकाउंटर में चार शातिर बदमाशों को लगी गोली
रोडरेज में महिला का पीछा करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार: BMW कार भी बरामद
चोरी की बाइक और अवैध चाकू के साथ युवक गिरफ्तार, फर्जी नंबर प्लेट से चल रहा था वाहन
लम्बे समय तक एक जगह जमे रहने वाले अमीनों का होगा तबादला
दादरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: समलैंगिक ऐप के ज़रिए ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
समलैंगिक डेटिंग ऐप पर ठगी और लूट का खतरनाक खेल! GRINDR पर दोस्ती, फिर कार में मारपीट कर उड़ाए पैसे
चार बदमाश गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध