मोबाईल शोरूम के शटर काटकर लाखों के मोबाइल चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चार बदमाश गिरफ्तार, 112 मोबाइल बरामद

ग्रेटर नोएडा के कासना गांव में स्थित एक मोबाइल फोन के शोरूम का शटर काटकर 21 मई की रात चोरों ने 185 मोबाइल चोरी कर लिए थे. कासना पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 112 मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिनका मूल्य 15 लाख के करीब है. और शटर काटने का औजार भी बरामद किये गये है. इस चोरी में शामिल एक बदमाश ने आर्म्स एक्ट में आगरा की जेल में बंद है पुलिस उसको भी रिमांड लेकर बाकी चोरी हुए मोबाइल को बरामद करने की कोशिश कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में खड़े आनंद, हीरा सिंह, संजीव और घनश्याम ने अपने एक अन्य साथी इंद्रपाल छंगा के साथ मिलकर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था. एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए चारों बदमाश शोरूम के आसपास की दुकानों में ही काम करते थे. मोबाइल के शोरूम के आसपास लगे कैमरे की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इन चारों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से अब तक 112 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं यह की कीमत करीब 15 लाख है. एक अन्य अभियुक्त इंद्रपाल चंगा चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आर्म्स एक्ट में आगरा से जेल चला गया है उसको रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी. जिससे बाकि के मोबाइल बरामद किये जा सके. एडीसीपी ने बताया कि इन सभी पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जायेगी.

एडीसीपी ने बताया कि चोरी की घटना में सबसे महत्वपूर्ण बात है यह है कि यह सभी आरोपी आसपास की दुकानों में काम करते थे और वहीं से मोबाइल के दुकान की रेकी कर रहे थे इनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं किया गया था. उन्होने व्यापारियों से अपने नौकरों की पुलिस वेरिफिकेशन कराने की अपील की.

यह भी देखे:-

पति से विवाद के बाद  महिला ने दो साल के बेटे के साथ खाया जहर, बेटे की मौत
बंद कमरे में मिला दंपत्ति का शव, सीआईएसएफ में तैनात था पति
फर्जी एडमिशन के चलते एबीवीपी का विरोध प्रदर्शन
गार्ड की पिटाई के बाद लूटी राइफल
दो शातिर वाहन चोर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार, चोरी की 19 मोटरसाइकिलें बरामद
अवैध रूप से पटाखे का भंडारण करने वाला गिरफ्तार, लाखों रुपए कीमत का पटाखा बरामद
पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी
3 साल से फरार गैंग रेप का आरोपी इनामी अनुज रावत को एसटीएफ ने दबोचा
नलकूप से 4 सोलर पैनल चोरी
क्राइम करने के फ़िराक में घूम रहे दो बदमाशों को कासना पुलिस ने दबोचा
ग्रेटर नोएडा : मुंबई में मॉडलिंग करने वाली युवती ने 14वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की
बुजुर्ग की चाकू से गोदकर हत्या
विभिन्न जगहो से मादक पदार्थ बेचने वाले तीन गिरफ्तार
शराब पीने से टोका तो पत्नी को मार डाला , आरोपी पति गिरफ्तार
देखें VIDEO, हिरन का शिकार करने वाले दो शिकारी गिरफ्तार
शेरू हत्याकांड के आरोपी पर लगा रासुका