जलपुरा गौशाला में वाटर कूलर व आरओ लगाया गया
ग्रेटर नोएडा : गांव जलपुरा में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा एक गौशाला का संचालन किया जा रहा है जिसमें आज मनोज सिंघल निवासी ग्रेटर नोएडा द्वारा (वाटर कूलर) एवं आरओ लगाया गया है, जिससे रोजाना शीतल जल गौ सेवकों के लिए पर्याप्त मात्रा में मिल सके सके। गौशाला में गौ माता के लिए चना चूरी और चोकर एवं गुड़ से गौ माता का भोग लगाया गया और दान किया गया। गौशाला के सभी गौ सेवकों के लिए 1 किलो चीनी 1 किलो चावल 1 किलो दाल एक पानी की बोतल और ठंडा दूध सभी सेवक कर्मचारियों को आज गंगा दशहरा के मौके पर वितरित किया गया। गौशाला में प्राधिकरण के द्वारा शेड बनाने का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। गौशाला में लगभग 2300 नंदी एवं गाय हैं जिनका बहुत अच्छे से ध्यान रखा जा रहा है इस मौके पर प्राधिकरण के अधिकारी मैनेजर जितेन्द्र यादव, प्रेम चंद्रा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के समाजसेवी मनजीत सिंह , मनोज गर्ग, हरेन्द्र भाटी, मनोज सिंघल, अनुज सिंघल , सुरेश चन्द सिंघल, तरुण सिंघल , पुष्पा देवी, रेनू सिंघल, उर्वशी सिंघल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे सभी के द्वारा गाय माता की सेवा की गई।