मंगलमय कॉलेज में ‘‘मासिक धर्म स्वास्थय’’ पर कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : मंगलमय इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में शिक्षा और स्वास्थ्य अनुसंधान के लिये केंद्र के सहयोग से ‘‘मासिक धर्म स्वास्थय’’ और महिलाओं के लिये स्वच्छता जागरूकता पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस वार्ता को छात्रों और शिक्षकों ने खूब सराहा। कार्यशाला का शुभारंभ काॅलिज के चेयरमैन अतुल मंगल ने दीप प्रज्वलित करके छात्र-छात्राओं को योग, मुद्रा और प्रदर्शन के महत्व के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी।
इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन आयुष मंगल एवं एक्सीक्यूटिव डायरेक्टर प्रेरणा मंगल ने अपनी उपस्थिति का अहसास छात्र-छात्राओं को उनके समग्र विकास के लिये संतुलित आहार एवं योग-आसन की टिप्पणी से कराया। शिक्षा और स्वास्थय अनुसंधान के संचालक श्री आशीष ठाकुर ने अपने सत्र की शुरूआत अपनी संस्था और संस्था से जुड़ी गतिविधियों पर प्रकाश डालकर किया और उन्होने यह भी बताया कि किस प्रकार उनकी संस्था गरीब बच्चों की पढ़ाई व उनकी रूचि से सम्बन्धित क्षेत्रों का कुशलतापूर्वक निर्वहन कर रही है। इस सत्र में उनकी सहयोगी मिस अंकिता सीएसआर एक्सीक्यूटिव, यूनिचार्म ने कार्यशाला को आगे बढ़ाते हुये महिलाओं सम्बन्धित स्वच्छता मासिक धर्म में उत्पन्न होने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुये छात्र-छात्राओं के प्रश्नों को भी हल किया।
कार्यशाला के अंत में डायरेक्टर अरूण कुमार ने वक्ताओं का अभिवादन करते हुये छात्रों को इस अवधि के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और आहार सम्बन्धी आदतें ताकि वे भविष्य में एक स्वस्थ प्रजनन जीवन जीने में सक्षम हो सकें। कार्यशाला का अंत विभाग की अध्यक्ष डा0 श्वेता कुलश्रेष्ठ ने छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन के उपयोग, धुलाई और सफाई पर उन्मुख चर्चा के बाद सैनिटरी नैपकिन का छा़ाओं में वितरण कर किया। कार्यशाला के संचालन में डा0 निशान्त कुमार सिंह एवं डा0 पूजा गोयल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।