यूनाइटेड कॉलेज ने “एथनिक डे 2022” का आयोजन किया
ग्रेटर नोएडा : बीते 8 जून 2022 को, यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा द्वारा ” एथनिक डे 2022″ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को अपनी संस्कृति के प्रति ” एथनिक डे 2022″ माध्यम से भारतीय परिधान के प्रति जागरूक बनाना था।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने सेल्फी और इंस्टा रील आदि अनेक गतिविधियों में भाग लिया और अपने कॉलेज कैंपस में बीते दिनों को वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत किया।
यूजीआई की सीईओ सुश्री मोना गुलाटी, यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. सजीवन राव, यूसीईआर के श् दयाशंकर श्रीवास्तव, डॉ. पूजा शर्मा , यू.सी.ई. की सुश्री साक्षी किचलू, मोहित कुमार, श्री दिलीप कुमार, डॉ. मीनू साहनी, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. प्रतिभा गोस्वामी, श्री दीपक सिंह भदौरिया, सुश्री मानसी सक्सेना, सुश्री मोनिका शर्मा, श्री पीके शर्मा, श्री अनिल शर्मा, सुश्री हिमांशी, सुश्री नूपुर श्रीवास्तव और अन्य उपस्थित थे।