धर्म गुरुओं के साथ एसीपी ने की बैठक
धर्म गुरुओं के साथ एसीपी ने की बैठक
बिलासपुर(ख़ालिद सैफ़ी):दनकौर कोतवाली परिसर में बुधवार को एसीपी थर्ड और कोतवाली प्रभारी ने हिंदू-मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने कानपुर में हुई घटना को देखते हुए शांति बनाए रखने की धर्म गुरुओं के माध्यम से लोगों से अपील की।
कानपुर में जुमे की नमाज के दौरान दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई थी। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाले मैसेज वायरल हो रहे हैं। इसी उद्देश्य से एसीपी बृजनंदन राय और दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह ने दनकौर क्षेत्र के हिंदू और मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने धर्म गुरुओं के माध्यम से लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले मैसेज पर कोई ध्यान ना दें। साथ ही उन्होंने धर्म गुरुओं से कहा कि वह सभी लोगों को जागरूक करे। किसी भी प्रकार के अफवाह फैलाने वाले मैसेज पर कोई ध्यान नहीं दिया जाए। उन्होंने बताया कि आपसी प्रेम भाव से सभी को रहना चाहिए। इस दौरान धर्मगुरुओं ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वह लोगों को आपसी प्रेमभाव से रहने के लिए प्रेरित करेंगे।