एनआईईटी में यंग माइंडस ग्रेट आईडिया प्रतियोगिता , डीपीएस गाज़ियाबाद बना विजेता
ग्रेटर नोएडा : बुधवार को एन.आई.ई.टी., ग्रेटर नॉएडा संस्थान में यंग माइंडस ग्रेट आईडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया | जिसमें विज्ञान के 32 प्रोजेक्ट प्रदर्शित किये गये | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फिनसर्व कंपनी के एनालिस्ट अनीश जैन थे |
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार दिल्ली पब्लिक स्कूल, गाज़ियाबाद के छात्रों ने प्राप्त किया | प्रथम पुरस्कार के लिए विजेताओं को पंद्रह हज़ार रुपये की नकद राशि और शील्ड प्रदान की गई | दूसरे स्थान पर स्थान डायमंड ड्रिल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों को मिला | इस पुरस्कार के लिए विजेताओं को दस हज़ार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई |
तृतीय स्थान एल.एस.एम. पब्लिक स्कूल ग्रेटर नॉएडा के छात्रों को मिला। इस पुरष्कार के लिए विजेताओं को पांच हज़ार रुपये की नकद राशि प्रदान की गई |
इस अवसर पर अतिरिक्त प्रबंध निदेशिका डॉ नीमा अग्रवाल ने अपने प्रेरणात्मक शब्दों से छात्रों को प्रेरित किया | कार्यकारी उपाध्यक्ष रमन बत्रा, निदेशक डॉ अजय कुमार, निदेशक (प्रोजेक्ट्स एंड प्लानिंग) डॉ पी. पचौरी, अधिष्ठाता डॉ एन.राजेश मेथीवन, प्रो. विनीत वर्मा तथा विभागाध्यक्ष डॉ चन्दन कुमार, डॉ सतेंद्र शर्मा, डॉ प्रशांत मुख़र्जी, डॉ राजेश कुमार, डॉ के. पी. सिंह, डॉ चंद्रशेखर यादव, डॉ सोमेश कुमार तथा शिक्षकगण प्रो आशीष श्रीवास्तव, संजय कुमार, डॉ सौम्या दास आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में ने डॉ मनीष कौशिक ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया |