गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में कुलपति प्रोफ़ेसर रविंद्र सिन्हा के नेतृत्व में किया गया वृक्षारोपण
ग्रेटर नोएडा : आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय द्वारा कुलपति प्रो0 रविन्द्र कुमार सिन्हा के अध्यक्षता व गरिमामयी उपस्थिति में योजना के अंतर्गत विकसित रा0से0यो0 उद्यान में पौधरोपण व पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में कुलपति श्री सिन्हा द्वारा पौधरोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तद्पश्चात योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार, योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नागेंद्र सिंह, डॉ0 प्रकाश चंद्र दिलारे, कर्मचारी और 20 से अधिक स्वंयसेवकों द्वारा पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर य कुलपति प्रोफ़ेसर रविंदर सिन्हा ने सर्वप्रथम सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की बधाई देते हुए लोगों को हरित और स्वस्थ पर्यावरण के प्रति जागरूक किया और कहा कि प्रदूषित हो रहे वातावरण को बचाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण व पहले से लगे पेड़-पौधों के संरक्षण के लिए सभी को आगे बढ़कर कार्य करने की आवश्यकता है ।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 सुशील कुमार ने आज के कार्यक्रम में लगाए गए पौधों के नियमित देखभाल व संरक्षण हेतु कुछ स्वयंसेवकों को इस हेतु स्वयं के निर्देशन में नामित किया। साथ ही योजना द्वारा विकसित उद्यान में औषधीय पौधों को लगाने, उद्यान के विकास, संरक्षण व साफ सफाई हेतु बनाये गए कार्ययोजना से भी सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 नगेन्द्र सिंह व डॉ0 प्रकाश चंद्र दिलारे ने स्वंयसेवकों द्वारा पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकालने की भी बात कही। जिसके अन्तर्गत योजना के अभिगृहित गांवो में लोगो को जागरूक किया जाएगा।
स्वच्छ व हरित पर्यावरण हेतु कार्यक्रम समन्वयक द्वारा 03 जून, 2022 को आयोजित किये गए साइकिल रैली के अवसर पर दिनांक 04 जून से 10 जून, 2022 तक सभी संकाय सदस्यों, अधिकारी, कर्मचारीगणों से कहा था कि सभी अपने कार्यस्थल तक आवागमन हेतु यथासंभव साइकिल का प्रयोग कर पर्यावरण को प्रदूषण रहित बनाने में सहयोग कर सकते हैं।
कार्यक्रम समन्वयक द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का सफल आयोजन पूर्ण हुआ।