जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति के द्वारा आईपीएस बने आलोक भाटी का किया सामान
ग्रेटर नोएडा के चिटहैरा गांव निवासी आलोक भाटी का देश की सर्वोच्च परीक्षा यूपीएससी में चयनित होने पर संगठन स्वाभिमान देश का और जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति सदस्यों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की और आलोक भाटी को पगड़ी पहनाकर प्रतीक चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सुरेंद्र बिधूड़ी और आलोक नागर बादलपुर ने बताया आलोक भाटी का चयन आने वाले समय में क्षेत्र व समाज के लिए मील का पत्थर साबित होगा,और भविष्य में क्षेत्र से और अधिक प्रतिभाएं आगे आने में मददगार साबित होगा जतन विकास प्रधान और धर्मेंद्र भगत जी ने बताया कि बड़े गौरव की बात है कि अपने गांव का और और अपने बुजुर्गों को अपने,क्षेत्र का नाम रोशन जो किया है वह काबिले तारीफ है क्योंकि आईपीएस बनना कोई मामूली बात नहीं है बड़ा गर्व हो रहा है कि बच्चे ने पूर्व में भी सरकारी नौकरी प्राप्त की लेकिन अपने लक्ष्य को लेकर जो लक्ष्य हासिल किया है वह बहुत ही सराहनीय है मैं बताना चाहता हूं कि हर क्षेत्र के गांव में बच्चों को इसी प्रकार मेहनत और लगन के साथ कामयाबी हासिल करनी चाहिए बधाई देने के दौरान सुरेंद्र बिधूड़ी, आलोक नागर, विकास प्रधान, धर्मेंद्र भगत जी, लोकेश भाटी , कृष्ण नगर, एडवोकेट अमित भाटी, काफी संख्या में गांव वासी और समस्त साथी मौजूद रहे।