कानपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस दिखी अलर्ट,पुलिस ने किया पैदल गस्त
कानपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस दिखी अलर्ट,पुलिस ने किया पैदल गस्त
बिलासपुर(ख़ालिद सैफ़ी)शुक्रवार को कानपुर में हुई हिंसा को लेकर क्षेत्र में पुलिस बल अलर्ट दिखा। एसीपी बृजनंदन राय के नेतृत्व में दनकौर पुलिस ने क्षेत्र के मुख्य कस्बों में व्यस्त कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान पीएसी के जवान भी मौजूद रहे। पुलिस ने बताया कि कानपुर में हुई घटना को देखते हुए गस्त किया गया है। इस दौरान बिलासपुर, दनकौर, मंडी श्याम नगर समेत मुख्य बाजारों में पुलिस ने पहुंचकर लोगों से शांति बनाए रखने को कहा। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रमित करने वाले वाले मैसेज पर ध्यान नहीं देने को भी लोगों से कहा गया। साथ ही लोगों से कहा गया कि यदि कोई अफवाह फैलाने वाली मैसेज वायरल करेगा, तो उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान दनकौर कोतवाली प्रभारी राधा रमन सिंह, बिलासपुर चौकी इंचार्ज गुरविंदर सिंह और मंडी श्याम नगर चौकी के प्रभारी दिनेश समेत पीएसी के पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।