जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री तथा विश्व सुंदरी रही सुश्री मानुषी छिल्लर को जेवर आने का न्यौता दिया
आज लखनऊ स्थित लोकभवन में फ़िल्म सम्राट पृथ्वीराज की स्क्रीनिंग के समय प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “अतीत से वर्तमान और भविष्य का निर्माण होता है, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी फ़िल्में निश्चित तौर से हमें अपने देश के उस गौरवशाली अतीत का दर्शन कराती है, जिनके बारे में देश के लोगों को जानना चाहिए।”
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने देश के मशहूर अभिनेता इस फिल्म में पृथ्वीराज तथा संयोगिता का रोल कर रहे, सुश्री मानुषी छिल्लर और अक्षय कुमार जी को जेवर आने का न्यौता दिया। सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए दोनों ही कलाकारों की हौसला अफजाई के साथ साथ उन्हें बधाई भी दी।
आज लोकभवन में उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जनों मंत्री तथा प्रदेश के आला अधिकारियों के साथ माननीय मुख्यमंत्री जी भी सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म के स्क्रीनिंग कार्यक्रम के मौके पर मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने फ़िल्म को टैक्स फ्री किए जाने की भी घोषणा की।
ज्ञात रहे 03 जून 2022 को देश और दुनिया में सम्राट पृथ्वीराज फ़िल्म रिलीज होगी।