नॉएडा प्राधिकरण ही  ‘माईबाप’ , आरडब्लूए को नाम के हैं अधिकार

गेट नीति पर आरडब्लू को माननी होंगीप्राधिकरण की शर्तें  , आरटीआई में दिया जवाब

नॉएडा – शहर में दिन प्रतिदिन  सेक्टरों में गेट लगाने और बंद करने पर घमासान होती रहती है , ऐसे में समाजसेवी एवं नोवरा अध्यक्ष श्री रंजन तोमर ने एक आरटीआई के माध्यम से प्राधिकरण की गेट नीति की कॉपी मांगी , जिसके जवाब में प्राधिकरण ने जो नीति भेजी है उसके अनुसार बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरडब्लूए और निवासियों ,तो कभी सेक्टर के नज़दीक ग्रामीणों और आरडब्लूए में गेट को लेकर खींचतान चलती रहती है , किन्तु प्राधिकरण की नीति साफ़ है , जिससे हर आरडब्लूए को मानना पड़ेगा, ऐसा प्राधिकरण कहता है। इस नीति के अनुपालन को कराना सम्बंधित वर्क सर्किल का दायित्व है।

कम से कम 2 गेट दिनभर खुले रहेंगे , सेक्टर के अंदर नहीं लगा सकते गेट

गेट की शर्तों में (क ) नियम कहता है की सेक्टर को मुख्य  मार्ग से जोड़ने वाले मार्ग पर चुनी हुई आरडब्लूए गेट लगा सकती है , किन्तु सेक्टर के अंदर अथवा ब्लॉक के अंदर गेट लगाना अनुमन्य नहीं होगा , एक ही सेक्टर में 2 ब्लॉक होने या दो से अधिक ब्लॉक होने पर भी बीच में गेट लगाना अनुमन्य नहीं है ,किन्तु जहाँ 30 मीटर या अधिक चौड़ी रोड  दो ब्लॉक के बीच है वहां बाहरी परिधि पर गेट लगाया जा सकता है।

गेट पर नहीं लगा सकते होर्डिंग या पोस्टर

इस नीति का एक प्रमुख खंड जिसे आरडब्लूए  द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है वह है मुख्य खंड 2 का उपखण्ड 6 जिसमें साफ़ लिखा हुआ है की किसी भी गेट पर विज्ञापन हेतु पोस्टर अथवा होर्डिंग अनुमन्य नहीं होगी।  इसी खंड में रात को कम से कम एक गेट को रात भर खुले रहने , और दिन में कम से कम 2 गेट दिन भर अवश्य खुले रहने आवश्यक हैं।  रात के समय खुले हुए गेट सम्बंधित इंडिकेशन प्रत्येक गेट पर लगा रहना आवश्यक है।

आरडब्लूए सदस्यों एवं आपातकालीन नंबर इंगित होने आवश्यक

उपखण्ड 6 में साफ़ लिखा  है की रात के समय आपातकालीन प्रकरणों में अथवा अन्य महत्वपुर्ण परिस्थितियों में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से आरडब्लूए के अध्यक्ष और महासचिव के दूरभाष के अतिरिक्त अस्पताल , पुलिस स्टेशन और फायर स्टेशन के दूरभाष इंगित करना आवश्यक होगा।

इन शर्तों के बिना लगाए गए गेट अनधिकृत हैं ,जिन्हे प्राधिकरण द्वारा गिरा दिया जायेगा , ग्रामीणों के लिए गेट बंद कर देने की नीति को भी झटका

इस नीति में साफ़ लिखा है की जो गेट इन शर्तों के अनुसार नहीं लगाया जाएगा उसे शिकायत मिलने पर प्राधिकरण द्वारा गिरा दिया जाएगा , इससे ग्रामीणों की उस मांग को भी बल मिलता है जिसमें वह कहते हैं की कई आरडब्लूए उनके गाँव से बाहर निकलने में या सेक्टर में से होते हुए जाने पर रोक लगा देते हैं ,ऐसा कोई अधिकार इस नीति में आरडब्लूए के पास नहीं दिखाई देता

आधारभूत लोकतंत्र की लड़ाई मे पीछे रहती हैं आरडब्लूए

अमूमन देखा गया है की अपने अधिकारों की लड़ाई में आरडब्लूए एवं उनके सम्मिलित संगठन आगे रहते हैं लेकिन आधारभूत लोकतंत्र की लड़ाई में यह फिसड्डी हैं , अपनी आँखों पर पट्टी बाँध कर अपने आप को शक्तिशाली मान लेने से हम शक्तिशाली नहीं हो जाते , अपने लोकतान्त्रिक अधिकारों के लिए आरडब्लूए को भी ग्रामीण संगठनों की तरह लड़ना होगा अन्यथा उन्हें हर अधिकार के लिए प्राधिकरण के आगे गिड़गिड़ाना होगा।

यह भी देखे:-

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश, दिल्ली एनसीआर मे बढ़ेगी ठंड
ग्रेनो के सेक्टरों व गांवों में फॉगिंग शुरू, जीपीएस से हो रही निगरानी
जेवर एयरपोर्ट: क्षेत्रफल में विश्व का चौथा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा: रामलीला राम जन्म से अयोध्या में खुशी की लहर
जिम ट्रेनर साजन के परिजनों ने फिर रोका ट्रैफिक, मंगलवार को हुई थी साजन की हत्या
त्योहारों पर ना हो छापे मारी : नरेश कुच्छल
फेल होने के डर से छात्रा ने दे दी जान, रिजल्ट आने पर सब रह गए हैरान
अच्छी खबर: सितंबर आखिर तक आ सकती है ZyCov-D की कोरोना वैक्सीन, जानिए अन्य टीकों से कैसे है यह अलग
कृषि कानूनों का विरोध: दिल्ली की सीमाओं पर नौ माह से डटे किसान, आज से दो दिवसीय अधिवेशन
कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी के मौत का मामला, फिल्मसिटी नोएडा में चैनल के दफ्तर के बाहर युवा कांग्...
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (BECIL) के साथ समझौता ज्ञ...
World Arthritis Day 2021: आइए जानें अर्थराइटिस से जुड़े 7 मिथकों की सच्चाई!
यूपी : बेसिक शिक्षा में अध्यापकों सवा लाख पद खाली, केंद्र ने खाली पदों को भरने के दिए निर्देश
नौकरी की तलाश में तेलंगाना से नोएडा आए युवक की मौत
NEWS FLASH : स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, घायल हुआ बच्चा
बताइए, कितनों को दिलवाई सजा, कितने केस पेंडिंग, CBI का रिपोर्ट कार्ड तैयार करेगा सुप्रीम कोर्ट