ग्रेनो के 22 बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग पर पानी का 63 करोड़ बिल बकाया

  • कई नोटिसों के बाद भी भुगतान न करने पर ग्रेनो प्राधिकरण से आरसी जारी
  • राजस्व विभाग को इन बकाएदारों की सूची सौंपी, अब सख्ती से होगी रिकवरी

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने लंबे समय से पानी के बिल का भुगतान न करने वाले बड़े बकायेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। 22 बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के खिलाफ प्राधिकरण ने वसूली पत्र (आरसी) जारी कर दी है। इन पर 63.41 करोड़ रुपये बकाया है। प्राधिकरण ने आरसी पत्र को राजस्व विभाग को सौंप दी है।

ग्रेटर नोएडा में पानी के करीब 40 हजार कनेक्शन हैं। इनमें से अधिकतर उपभोक्ताओं पर पानी का बिल बाकी है। कई बकाएदारों ने कई वर्षों से पानी के बिल का भुगतान नहीं किया है। बिल जमा करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने कई बार नोटिस जारी की। खासकर बड़े बकायेदारों को कई बार नोटिसें भेज चुका है, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ रहा। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बकाया बिल वसूलने के लिए कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।  सबसे पहले बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों से शुरुआत की है। प्राधिकरण ने 22 बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियों के खिलाफ आरसी जारी कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह ने बताया कि  इन बिल्डरों व ग्रुप हाउसिंग सोसाइटियो पर 63.41 करोड़ रुपये बकाया है। लंबे समय से भुगतान नहीं कर रहे थे।इनको कई बार नोटिस भी जारी की गई, फिर भी जमा न करने पर यह कदम उठाने पड़े। उन्होंने बताया कि आरसी की वसूली के लिए राजस्व विभाग को सभी आरसी उपलब्ध करा दी है।

——————————-

बड़े बकाएदारों पर एक नजर

—————

बिल्डर/सोसाइटी का नाम –सेक्टर –(रकम, करोड़ में)

———————————————

1. गौड़ संस प्रमोटर्स –16सी –2.46

2. यूपीपीसीएल –पाली –1.12

3. शारदा एजुकेशनल ट्रस्ट –केपी थ्री–  1.12

4. प्रतीक सहकारी आवास समिति–  फाई थ्री –2.26

5. सैम इंडिया अभिमन्यु हाउसिंग –16बी –1.57

6. सुपरटेक लिमिटेड –16बी –1.63

7. एसोटेक ओमिनी कंसोर्टियम –जीटा वन–  1.51

8. यूनिटेक रिलायबल प्रोजेक्ट्स –पाई टू –1.63

9. पार्ष्वनाथ डेवलपर्स– टाउ –1.66

10. यूनिटेक लिमिटेड –पाई टू –1.70

11. सुपरटेक कंस्ट्रक्शन–  ओमीक्रॉन वन –2.07

12. पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन– पाई टू –2.01

13. यूपी टाउनशिप– ओमीक्रॉन थ्री –2.34

14. सुपरटेक लिमिटेड –16बी –2.69

15. यूनिटेक लिमिटेड –पाई टू –3.47

16. ओमैक्स कंस्ट्रक्शन — ओमेगा टू –17.46

17. गौड़ संस हाईटेक इंफ्रास्ट्रक्चर –सेक्टर-4 —  5.15

18. ला रेजीडेंसिया डेवलपर्स –टेकजोन-4  –1.17

19. सुपरटेक लिमिटेड –सेक्टर- 1— 2.12

20. यूनिटेक लिमिटेड –पाई टू –4.27

21. एनटीपीसी सहकारी आवास समिति –चाई टू –2.00

22. एनएसजी सहकारी आवास समिति –चाई टू –1.93

 

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पानी के बकाएदारों के लिए एकमुश्त  समाधान योजना लागू कर रखा है। इसके अंतर्गत 31 मार्च 2022 तक की बकाया धनराशि को 30 जून तक एकमुश्त जमा करने पर ब्याज की रकम पर 40 फीसदी छूट मिलेगी। इसी तरह  01 जुलाई से 31 जुलाई तक एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 30 फीसदी, 01 अगस्त से 31 अगस्त तक जमा करने पर ब्याज की रकम में 20 फीसदी और 01 सितंबर से 30 सितंबर तक एकमुश्त भुगतान करने पर ब्याज की रकम में 10 फीसदी छूट मिलेगी। सभी बकाएदार एकमुश्त समाधान योजना के अंतर्गत बकाया धनराशि का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं। पानी का बकाया बिल जमा करने के लिए प्राधिकरण दफ्तर आने की जरूरत नहीं है।

 

सीईओ का बयान

‘ग्रेटर नोएडा वासियों तक पानी पहुंचाने के लिए प्राधिकरण इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी-भरकम धनराशि खर्च करता है। इसलिए ग्रेटर नोएडा में पानी के सभी उपभोक्ताओं को समय से बिल का भुगतान कर देना चाहिए। मौजूदा समय में पानी के बकाया भुगतान के लिए एकमुश्त समाधान योजना भी चल रही है। ऐसे में बकाया बिल जमा न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।’

सुरेन्द्र सिंह, सीईओ, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व कमिश्रनर मेरठ मंडल

यह भी देखे:-

सेक्टर डेल्टा 2 में मेजर लीकेज होने के कारण आए दिन लाखों लीटर गंगा वॉटर सप्लाई का पानी होता वेस्ट - ...
गलगोटिया कॉलेज में महिला शक्ति को प्रोत्साहन देने के लिये ‘‘अनन्ता’ नामक सुंदर कार्यक्रम आयोजित
"अग्निपथ" योजना के खिलाफ भाकियू व संयुक्त किसान मोर्चा का प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने पैदल गश्त पर निकले एसएसपी लव कुमार
रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए सीईओ ग्रेटर नोएडा से की मुलाकात
टूटी सड़कों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, भाजपा विधायक गहरी नींद में सोए हुए हैं : मनोज चौधरी
पुलिस ने किया पीछा तो बदमाश ने घर की छत पर चढक़र खुद को मारी तीन गोली, वीडियो वायरल
आम जनता को महंगाई की मार, आज फिर बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम, जानें अपने शहर का रेट
दिल्ली में केंद्रीय मंत्री के ओएसडी से लूटी कार नोएडा में छोड़ भागे बदमाश
द्रोण मेला देखने उमड़ी भीड़, आज से शुरू होंगी कुश्तियां
ई ऑक्शन के जरिए 38 कमर्शियल प्रॉपर्टीज आवंटित करेगा यीडा
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर की अध्यक्षता में उद्योग बंधु समिति की बैठक संपन्न
"मम्मी-पापा मैं आपका अच्छा बेटा नहीं बन पाया " सुसाइड नोट लिख इंजीनियरिंग के छात्र ने की ख़ुदकुशी
ग्रेनो के आठ सेक्टरों के निवासियों को सामुदायिक केंद्र की सौगात जल्द
7 फरवरी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर होने वाली महापंचायत को लेकर भाकियू (अंबावता) ने सौंपा ज्ञापन
जंतर मंतर पर अनेकों संगठन एक दिवसीय मौन व्रत करके सरकार से करेंगे जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग