जीवनशैली में बदलाव कर बचा सकते हैं पर्यावरण

  • एकेटीयू में पर्यावरण पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का हुआ समापन
  •  विशेषज्ञों ने समस्या और उसके समाधान पर किया मंथन

 

जलवायु परिवर्तन का सीधा प्रभाव कृषि पर पड़ेगा। खाद्यान्न का उत्पादन कम हो जाएगा। साल 2050 तक हालत ये होगी कि यदि जनसंख्या अनुपात में खाद्यान्न का उत्पादन नहीं हुआ तो स्थिति भयावह हो जाएगी। इसलिए अभी से इस दिशा में सोचने और कदम उठाने की जरूरत है। पर्यावरण बचाने में हमारी जीवनशैली की महत्वपूर्ण भूमिका है, उसमें बदलाव कर हम बहुत कुछ बदल सकते हैं। उक्त बातें नॉर्थ इस्टर्न हिल विश्वविद्यालय शिलांग के कुलपति प्रो0 प्रभा शंकर शुक्ल ने डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला पर्यावरण के प्रति चेतना एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण के समापन पर बतौर मुख्य वक्ता कही।
इस दौरान उन्होंने जलवायु परिवर्तन एवं कृषि विषय पर बोलते हुए जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणामों की चर्चा करने के साथ इसके समाधान के प्रयास की बात कही। कहा कि कृषि जलवायु परिवर्तन, खाद्य सुरक्षा और गरीबी का सीधा संबंध है। भारत ही नहीं पूरे विश्व की जनसंख्या लगातार बढ़ रही है। जबकि पृथ्वी से जंगल घटते जा रहे हैं। कलकारखाने से निकलने वाला प्रदूषण वायुमंडल को दूषित कर रहा है। परिणामस्वरूप ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन हो रहा है। कहीं जमकर बारिश हो रही है तो कहीं सूखा पड़ जा रहा है। जिसका असर कृषि पर पड़ रहा है। खाद्यान्न उत्पादन कम हो जा रहा है, जो कहीं न कहीं मनुष्य के लिए खतरनाक है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपना नजरिया नहीं बदलेंगे तब तक स्थिति में सुधार ला पाना संभव नहीं है। हमें कृषि उत्पादन में बदलाव की जरूरत है। जिससे कि भविष्य की चुनौतियों का सामना किया जा सके। बताया कि बिना पर्यावरण संतुलन के जलवायु परिवर्तन को नहीं रोका जा सकता। समाधान बताते हुए कहा कि इसके लिए जरूरी है कि हम अपनी जीवनशैली में बदलाव लाएं। पर्यावरण के अनुकूल रहें। साथ ही पर्यावरण संतुलन के लिए पौधरोपण को सबसे जरूरी बताया। कहा कि बिना पेड़ों के हम अपनी पृथ्वी को सुरक्षित नहीं रख सकते। अध्यक्षता प्रो0 सुरेंद्र सिंह ने की। अध्यक्षता करते हुए माननीय कुलपति प्रो0 प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि पर्यावरण संकट से निपटने के लिए नजरिया बदलना होगा। कहा कि नई शिक्षा नीति से निश्चित ही पर्यावरण के प्रति चेतना आएगी। साथ ही कहा कि यदि भारत को विश्वगुरू बनना है तो पंचशील को अपनाना होगा। इसमें शिक्षा छात्र केंद्रित हो, परिवार स्त्री केंद्रित हो, ज्ञान आधारित समाज हो और नवाचार की सोच को अपनाना होगा।
वहीं, प्रो0 बीएन मिश्र ने जैव प्रौद्योगिकी एवं पर्यावरण पर विस्तार से जानकारी दी। कहा कि जब हम पर्यावरण की बात करते हैं तो सिर्फ जंगल, पहाड़, नदी तक ही रह जाते हैं, जबकि इसके संतुलन में सूक्ष्म जीवों को बड़ा योगदान है। बताया कि कोई भी पेड़ सूक्ष्म जीवों की सहायता से विकास करता है जिससे कि हमें ऑक्सीजन मिल पाता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में हमने पश्चिमी जीवनशैली का ऐसा अनुकरण किया कि पृथ्वी की साइकल क्षमता को प्रभावित कर दिया। हमारी उपभोक्तावादी मानसिकता ने पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने न केवल पर्यावरण संकट पर बात की बल्कि उसके समाधान और विकल्पों को भी बताया। कहा कि पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने में लेदर उद्योग भी है। ऐसे में यदि जानवरों के चमड़े की जगह फल-फूल और सब्जियों से लेदर बनाया जा सकता है। इसी तरह उन्होंने थ्री डी फूड प्रिंटिंग और मांस के लिए जानवरों को काटने की बजाय स्टेम सेल से मांस बनाने का विकल्प सुझाया। कहा कि पर्यावरण को एक सीमित दायरे में न देखा जाए। क्योंकि ऐसा ताना बाना है कि इसके परिवर्तन का असर मानव जाति पर पड़ेगा। अध्यक्षता जेएनयू की डॉ उषा मीणा ने किया जबकि संचालन सुबोध जी ने किया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुई। इस मौके पर दो दिन की कार्यशाला और आगामी कार्यक्रम पर न्यास के सचिव संजय स्वामी ने चर्चा की। इस मौके पर डॉ0 वृषभ प्रसाद जैन, प्रो0 एचके पालीवाल राजकुमार देवल, विजय कुमार गोस्वामी, डॉ0 इंदु चूड़न, गगन शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

एक्युरेट इन्स्टीट्यूट नें किया “गणपति बप्पा मोरया“ की प्रतिमा का विसर्जन, देव शिल्पी विश्वकर्मा की ह...
एनआईआरएफ रैंकिंग-2023 में आई. टी. एस. ने लहराया परचम
कोरोना वायरस: 'डेल्टा' ने बढ़ाई चिंता, दिल्ली से भेजे गए 80 फीसदी नमूनों में मिला ये घातक वैरिएंट
दिल्ली-एनसीआर की हवा हुई जहरीली: पर्यावरणविद् ने बताई हेल्थ इमरजेंसी, स्कूलों को बंद कर लॉकडाउन लगान...
NIU में हैकथॉन का आयोजन, देश भर के 300 प्रतिभागी हुए शामिल,लॉयड कॉलेज के छात्रों ने हासिल किया पहला ...
 गलगोटियाज विश्वविद्यालय में कैम्पस प्लेसमेंट  में छात्रों को मिल रहा है ड्रीम पैकेज 
'किसान अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे'- राकेश टिकैत
सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में छात्राओं ने धूम-धाम से मनाया लोहड़ी का पर्व
डीपीएस ग्रेटर नोएडा में वार्षिक समारोह-2023 का भव्य आयोजन
एपीजे इंटरनेशनल स्कूल ने मनाया आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
आईटीएस इन्जीनियरिंग काॅलेज में संकाय विकास कार्यक्रम का समापन
जीएनआईओटी कॉलेज में कॉरपोरेट जगत के सम्मानित सलाहकारो की बैठक का आयोजन किया गया
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण की स्थिति का आकलन: टेथर्ड बैलून और ड्रोन तकनीक से होगा अध्ययन
नि:शुल्क आवासीय स्कूल विद्याज्ञान ने 2020-21 के एकेडेमिक सत्र के लिए एडमिशन शुरू किए
स्काइलाइन ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन
जी डी गोयंका स्वर्ण नगरी, ग्रेटर नोएडा में क्रिसमस कार्निवल की धूम