कार में लिफ्ट देकर दुकानदार से लूट
नोएडा। नोएडा थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के बॉटनिकल गार्डन के पास से आज तड़के स्विफ्ट कार में सवार चार बदमाशों ने एक दुकानदार को कार में लिफ्ट देकर उसके साथ मारपीट करके 44 हजार रूपए नगद व मोबाइल फोन आदि लूट लिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बताया कि सेक्टर 37 में रहने वाले दुकानदार रमेश सिंह आज सुबह को 5.30 बजे के करीब बॉटेनिकल गार्डन से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार में आजादपुर मार्केट जाने के लिए लिफ्ट लेकर बैठे। कार में पहले से ही चार लोग सवार थे। उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट करके उसके पास रखे 44 हजार रूपए नगद व मोबाइल फोन आदि लूट लिया। बदमाशों ने दुकानदार को सेक्टर 44 के पास चलती कार से नीचे फेंक दिया। घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने थाना सेक्टर-39 में दर्ज कराई है।