एनआईईटी ग्रेटर नोएडा में ट्वायकैथान-2022 के फिजिकल एडिशन का शानदार आगाज़   प्रतिभागियों के उत्साह में दिखी आत्मनिर्भर भारत की झलक

 ग्रेटर नोएडा:  भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने के उद्देश्य से तथा भारत को खिलौना उद्योग में आत्मनिर्भर बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ टॉयकैथान-2022 का आयोजन एनआईईटी ग्रेटर नोएडा नोडल सेंटर पर 24-26 मई 2022के बीच किया जा रहा है। एनआईईटी नोडल सेंटर पर  टॉयकैथान-2022 के उदघाटन समारोह में डॉ एलनगोवन करियप्पन, असिस्टेंट इन्नोवेशन डाइरेक्टर, (एमआईसी एआईसीटीई) मुख्य अतिथि, श्री उदयन मौर्य, स्टार्ट अप फेलो (एमआईसी एआईसीटीई)-सम्माननीय अतिथि एनआईईटी की एएमडी डॉ नीमा अग्रवाल, श्री प्रवीण सोनेजा-महानिदेशक- एनआईईटी, डॉ विनोद एम कापसे-निदेशक एनआईईटी, डॉ प्रवीण पचौरी-स्पोक- टॉयकैथान-2022, डॉ बी सी शर्मा, विभागाध्यक्ष, प्रतिभागी तथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।     कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ। डॉ विनोद एम कापसे-निदेशक एनआईईटी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। डॉ कापसे ने कहा कि इस बार  तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड तथा पश्चिम-बंगाल राज्यों से टॉयकैथान-2022  फिजिकल एडिशन में 45 टीम एनआईईटी नोडल सेंटर पर प्रतिभाग कर रही है।   नोडल सेंटर स्पोक डॉ प्रवीण पचौरी ने बताया कि इस बार का टॉयकैथान-२०२२ का संस्करण फिजिकल एडिशन के रूप में आयोजित किया जा रहा है। उन्होने बताया कि इससे पहले भी संस्थान पिछले वर्ष टॉयकैथान के डिजिटल एडिशन को सफलतापूर्वक आयोजित कर चुका है। यह प्रतियोगिता विशेष रूप से भारतीय संस्कृति, सभ्यता, पौराणिक कथाओं, लोकनीति, इतिहास, वैदिक गणित, महापुरुषों, प्रमुख घटनाओं आदि पर आधारित खिलौनों के निर्माण के माध्यम से भारत को खिलौना निर्माण उद्योग में विश्व में प्रमुख खिलौना उत्पादक के रूप में स्थापित करने के लिए आयोजित की जा रही है।   श्री उदयन मौर्य, स्टार्ट अप फेलो (एमआईसी एआईसीटीई)-सम्माननीय अतिथि ने आयोजन से जुड़ी महत्त्वपूर्ण सूचनाओं के विषय में प्रतिभागियों को अवगत कराया।   डॉ एलनगोवन करियप्पन, असिस्टेंट इन्नोवेशन डाइरेक्टर, (एमआईसी एआईसीटीई) मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और उनसे पूरे जोश और लगन से टॉयकैथान में प्रतिभाग करने की अपील की।   डॉ मोहित गंभीर-इन्नोवेशन डाइरेक्टर-(एमआईसी एआईसीटीई), श्री गिरीश कुमार भसीन-वरिष्ठ लेखाधिकारी- एआईसीटीई, श्री योगेश कुमार वाधवन- लेखाधिकारी-एआईसीटीई ने एनआईईटी नोडल सेंटर का दौरा किया। डॉ मोहित गंभीर ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुये उनसे संवाद किया तथा उनके प्रोजेक्ट और आइडिया के बारे में जानकारी हासिल की।   भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय तथा मंत्रालय की इन्नोवेशन सेल तथा अन्य केंद्रीय मंत्रालयों एमएसएमई, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, कपड़ा मंत्रालय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के सहयोग से टॉयकैथान-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भारत को खिलौना निर्माण उद्योग में दुनिया में आगे बढ़ाना है।   टॉयकैथान-2022 के बेहतरीन नियोजन में एआईसीटीए चेयरमैन डॉ अनिल सहस्रबुदधे, इन्नोवेशन काउंसिल से डॉ अभय जेरे, डॉ मोहित गंभीर तथा उनकी टीम की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। एआईसीटीई तथा शिक्षा मंत्रालय की इन्नोवेशन सेल के कुशल दिशानिर्देशन तथा यथावांछित सहयोग से एनआईईटी नोडल सेंटर की आयोजन समिति बुलंद हौसले से काम कर रही है। नोडल सेंटर पर प्रो मयंकदीप खरे, प्रो हर्ष अवस्थी, डॉ वी के पांडे, डॉ मनीष कौशिक, प्रो राहुल कुमार शर्मा, प्रो कनिका जिंदल, प्रो संजय कुमार, डॉ सी एस यादव, डॉ रितेश रस्तोगी, प्रो अलका सिंह, प्रो राकेश कुमार सिंह, श्री संजीव गुप्ता, डॉ के पी सिंह, डॉ अंशुमन सिंह आदि के नेतृत्त्व में टीम बनाई गयी हैं।   

यह भी देखे:-

सावित्रीबाई फुले वाले का इंटर कॉलेज में छात्राओं हेतु करियर काउंसलिंग
पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा बना अभियान, परीक्षार्थी बच्चों ने कैनवास पर उकेरा एग्जाम वॉरियर्स के 3...
जीएनआईओटी एमबीए इंस्टिट्यूट में  "महिलाएं क्या चाहती हैं " विषय पर चर्चा का आयोजन 
आईएसएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहता हूं: तानिष भड़ाना, 10 वीं के टॉपर
सावित्रीबाई फुले बालिका इंटर कॉलेज में बाल वाटिका उ‌द्घाटन व पृथ्वी दिवस समारोह का आयोजन
ले. ज. विजय बी नायर  ने आर्मी इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी  का किया निरीक्षण 
डॉ. विवेक गुप्ता द्वारा शोध फेलोशिप की जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन
भारत को आत्मनिर्भर बनाने वाला है 2021 का बजट - प्रो. मनीष शर्मा
गलगोटियाज यूनिवर्सिटी के डीन प्रो0 डॉ0 राजीव मिश्रा "कॉर्पोरेट हॉस्पिटैलिटी एजुकेटर ऑफ द ईयर" से सम्...
Coronavirus Updates: 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 42,909 नए मामले
एकेटीयू के बीटेक छात्रों का दल पहुंचा सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज, जाना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया विधिक शिविर का आयोजन
फोर्टिस में समय पर इलाज मिलने से 91-वर्षीय मरीज़ को अपनी रोज़मर्रा की गतिविधियों में आत्मनिर्भर होने...
लॉयड कॉलेज में एचआर कॉन्क्लेव का आयोजन
सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाया गया दीपावली महोत्सव, हुए विभिन्न कार्यक्रम।
शिक्षण संस्थानों में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वसंत पंचमी