गुलमोहर एस्टेट ई ब्लॉक की नवनिर्वाचित आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने ली शपथ
ग्रेटर नोएडा : सेक्टर पाई स्थित गुलमोहर एस्टेटई ब्लॉक की नवनिर्वाचित RWA टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ जिसमें संजीव धामा ने अध्यक्ष पद की शपथ ली तथा उनकी समस्त 10 अन्य टीम मेंबर्स ने शपथ ली।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ईश्वर पहलवान (ब्लाक प्रमुख) थे। इसके अलावा फेडरेशन ऑफ RWA के अध्यक्ष देवेन्द्र टाइगर, अजाद अधाना , रंजीत प्रधान , विनोद फौजी, वीर सिंह भाटी एवं RSS के रमेश ठाकुर एवं उनकी समस्त टीम मौजूद रही।
नवनिर्वाचित आरडब्लूए की टीम इस प्रकार है –
संजीव धामा जी ( एक्स आर्मी मैन ) – अध्यक्ष
श्याम सुन्दर कुशवाहा ( एक्स एयर फोर्स ) – उपाध्यक्ष
बसंत सिंह -महासचिव
विजय कुमार सक्सेना – सचिव
विपिन कुमार – कोषाध्यक्ष
अमरेंद्र नगर – सदस्य
पंकज उपाध्याय – सदस्य
प्रदीप शुक्ला – सदस्य
अलीराज अंसारी – सदस्य
शिवालक राज – सदस्य
अमरजीत सिंह – सदस्य