शारदा विश्विद्यालय में नवप्रवेशित विदेशी छात्रों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविधालय में आज नव प्रवेशित विदेशी विद्यार्थिओं का ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया गया| इस अवसर पर सभी प्रथम वर्ष के विद्यार्थिओं ने भाग लिया| इस कार्यक्रम का उद्देश्य विदेशी छात्रों को भारतीय नियम तथा कानूनों से अवगत कराना था| शारदा विश्वविधालय की ओर से चांसलर, प्रो चांसलर, कुलपति, रजिस्ट्रार, तथा इंटरनेशनल डिवीज़न के निदेशक अशोक दरयानी ने छात्रों को सम्बोधित किया| छात्रों को बताया गया की आप सभी को भारतियों के साथ मिल कर रहना चाहिए| पूर्णतया अपने आप को परिवर्तित करना संभव नहीं होता लेकिन सभी को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए|
गौतम बुध नगर के पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीति ने सभी छात्रों का स्वागत करते हुए कहा की आपको यहाँ किसी तरह का कोई परेशानी नहीं सहन करनी पड़ेगी| मै और मेरी पूरी विभाग सदैव आपलोगों के सहयोग के लिए उपलब्ध रहेगी | उन्होंने सभी छात्रों का अपना आधिकारिक तथा व्यक्तिगत दोनों मोबाइल नंबर सबको दिया तथा कहा आप मुझसे कभी भी जरुरत पड़ने पर संपर्क कर सकते हैं |
छात्रों के शिकायत पर की हम विदेशी छात्रों का रजिस्ट्रेशन में बहुत ही परेशानिओं का सामना पड़ता है| अपना पंजीकरण कराने में महीनों लग जाते हैं| खासकर कई विदेशी अपना इलाज कराने शारदा अस्पताल आते हैं उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है| इस पर श्रीमती सुनीति ने कहा की हमलोग जल्दी ही कोशिश कर रहे हैं की ये परेशानी ना हो| जल्दी ही कुछ वैकल्पिक व्वयस्था बनाने का प्रयास करेंगे|