पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा तस्कर, कोतवाली से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था
ग्रेटर नोएडा : थाना जेवर पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा से फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें बीते दिनों 18 मई को जेवर कोतवाली परिसर में एक गांजा तस्कर अमित उर्फ कुक्की पुत्र निरन्जन निवासी नंगला कंचन बडी कौरली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिसे आज पुलिस ने ग्राम डुढेरा दयानतपुर रोड से गिऱफ्तार कर लिया है ।
दिनांक 18/5/2022 को थाना जेवर पुलिस द्वारा अभियुक्त अमित उर्फ कुक्की पुत्र निरन्जन निवासी नंगला कंचन बडी करौली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर से 1.5 कि0ग्राम अवैध गांजा बरामद होने के कारण मु0अ0सं0 167/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे दाखिल किया गया था। दिनांक 18/19-05-2022 को उक्त अभियुक्त थाना कार्यालय जेवर से भाग गया जिसके सम्बन्ध में थाना जेवर मु0अ0सं0 168/2022 धारा 223/224 भादवि पंजीकृत किया गया था ।
अभियुक्त का विवरणः
अमित उर्फ कुक्की पुत्र निरन्जन नि0 नगला कंचन बडी करौली थाना रबूपुरा गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण
1. मु0अ0सं0 167/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0सं0 168/2022 धारा 223/224 भादवि थाना जेवर गौतमबुद्धनगर
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।