एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन बदमाश गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : थाना कासना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 3 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 7 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद, 1 तमंचा 315 बोर के साथ 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद किया है।
थाना कासना पुलिस द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के 03 अभियुक्तों 1. मनीष उर्फ मोंटी पुत्र चम्पत निवासी ग्राम शरावा थाना शिकारपुर बुलन्दशहर 2. सुमित पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम शेरपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर 3. हरिओम पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम शेरपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर को घरबरा रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 07 एटीएम कार्ड, 10 हजार रुपये नकद, 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 अवैध चाकू बरामद।
विवरणः
अभियुक्तों द्वारा ग्रेटर नोएडा/ नोएडा व एनसीआर क्षेत्र में अपने साथियों के साथ गिरोह बनाकर चोरी लूट छिनैती तथा एटीएम पर जाकर लोगों के एटीएम कार्ड उन्हें धोखा देकर बदल कर उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उनके पैसे निकाल लेते हैं।
अभियुक्तों का विवरण-
1. मनीष उर्फ मोंटी पुत्र चम्पत निवासी ग्राम शरावा थाना शिकारपुर बुलन्दशहर।
2. सुमित पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम शेरपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
3.हरिओम पुत्र दीपचन्द निवासी ग्राम शेरपुर थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर।
पंजीकृत अभियोग व आपराधिक इतिहास का विवरणः
अभियुक्त मनीष उर्फ मोंटी पुत्र चम्पत
1.मु0अ0स0 131/2022 धारा 406/420 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर
2. मु0अ0स0 132/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कासना
3. मु0अ0स0 666/2017 धारा 379/420 भादवि0 थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर
4- मु0अ0स0 1669/2017 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बुलंदशहर
अभियुक्त सुमित पुत्र दीपचन्द
1.मु0अ0स0 131/2022 धारा 406/420 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 133/2022 धारा 4/25 आयुध अधिनियम थाना कासना गौतमबुद्धनगर
3. मु0अ0स0 371/2016 धारा 356 भादवि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर
4- मु0अ0स0 489 /2016 धारा 392 भादवि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर
5- मु0अ0स0 526 /2019 धारा 3 (1) गुंडा अधिनियम थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर
6- मु0अ0स0 612 /2016 धारा 356 भादवि0 थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलंदशहर
अभियुक्त हरिओम पुत्र दीपचन्द
1. मु0अ0स0 131/2022 धारा 406/420 भादवि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
2. मु0अ0स0 134/2022 धारा 4/25 आयुध अधि0 थाना कासना गौतमबुद्धनगर।
3. मु0अ0स0 486/2020 धारा 394 भादवि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
4- मु0अ0स0 798/2020 धारा 411/414/482 भादवि0 थाना बीटा-2 कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर
बरामदगी का विवरणः
1. 07 एटीएम कार्ड
2. 10 हजार रुपये
3. 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिंदा कारतूस 315 बोर
4. 02 अवैध चाकू बरामद।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।