ईंट से हमला कर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ग्रेटर नोएडा : गुरुवार को घर से लापता युवक की लाश गांव के जंगल में मिली है। ईंट से कुचलकर मृतक की हत्या की गई है।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने जारी बयान में कहा है थाना दनकौर पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। हत्यारों की तलाश हेतु टीमे गठित कर दी गयी है। जल्द ही घटना का अनावरण किया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक दनकौर कोतवाली क्षेत्र के देवटा गांव निवासी 32 वर्षीय सतीश ग्रेटर नोएडा में स्थित एक कंपनी में काम करते थे।  गुरुवार की दोपहर को गांव में ही किसी से मिलने  की बात कहकर वो निकले  थे। जब  शाम तक वो नहीं लौटे तो पूरा परिवार चिंतित हो गया। इसके बाद देर रात तक पूरा परिवार उनको तलाशता रहा।

उनका फ़ोन भी लगातार स्विच ऑफ आ रहा था जिसके बाद परजनों ने उनके लापता होने की शिकायत पुलिस से की।

आज  सुबह ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली कि गांव के जंगल में एक शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की शिनाख्त कराइ तो  परिवार के लोगों ने सतीश के रूप में शव की शिनाख्त की। पुलिस के मुताबिक मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, सिर पर ईंट से प्रहार के भी निशान हैं। पुलिस का मानना है कि हत्यारों ने ईंट के हमले से सतीश की हत्या की है।

यह भी देखे:-

शातिर चोर गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध
एनसीआर में दर्जनों वारदात करने वाले चार शातिर चोर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : फ़्लैट के अंदर माँ -बेटी की की निर्ममता से हत्या
अधिग्रहित जमीन पर अवैध निर्माण, 9 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
कैब लूट कर भाग रहे बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
खनन माफिया पर लगाया गया एनएसए
हथियार की नोंक पर छात्र से लूट, विरोध करने पर मारपीट
सुरक्षा गार्ड ने खुद को गोली मार की ख़ुदकुशी
बुजुर्ग का लहूलुहान हालत में शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा मके गेस्ट हॉउस में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
चौकी इंचार्ज को गोली मारने वाला दूसरा बदमाश पुलिस एनकाउंटर में घायल
चुनाव के मद्देनजर एक्टिव हुआ आबकारी विभाग, अवैध शराब के साथ दो गिरफ्तार
बंद पड़ी फैक्ट्रियों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार 
दादरी: महिला की गोली मारकर हत्या
रिटायर्ड जज की पत्नी के गले से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा सोने की चेन
प्लॉट को लेकर दो पक्षों में पथराव और फायरिंग