मिशन शक्ति 4.0 अभियान के तहत इन्सटियूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रधान सम्मेलन का हुआ आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप महिलाओं को सशक्त बनाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में मिशन शक्ति 4.0 अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने जानकारी देते हुये बताया कि मिशन शक्ति 4.0 अभियान के तहत आज इन्सटियूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज (आई०ई०सी०) ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर में प्रधान सम्मेलन का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित प्रधान सम्मेलन में जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा अपने-अपने विभाग से संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में ग्राम प्रधानों को विस्तारपरक रूप से जानकारी उपलब्ध करायी गयी और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विभागों के द्वारा व्यापक प्रचार प्रसार कर आम नागरिकों तक पहुचायी जाती है। अतः समस्त ग्राम प्रधान पात्र व्यक्तियों के प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराकर समस्त पात्रों तक महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ पहुचाने में अपना सहयोग करें।
आयोजित प्रधान सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित ग्राम प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि सभी के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप ग्रामों को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठाते हुये अपने-अपने ग्रामों को सशक्त बनायें जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, ताकि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा को मूर्त रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि ग्राम सशक्त होंगे तो ग्राम की महिलायें भी सशक्त होगी। उन्होंने इस अवसर महिलाओं के कल्याणानार्थ चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणाकारी योजनाओं की जानकारी भी सम्मेलन में उपस्थित ग्राम प्रधानों को विस्तारपरक रूप से उपलब्ध करायी। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का संचालन जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेन्द्र बहादुर सिंह के द्वारा किया गया। प्रधान सम्मेलन में जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पूनम सिंह तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनपद के ग्राम प्रधानों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।