सुपरमैन बनने की चाहत में मासूम ने गवाई जान, पुलिस ने सभी की ऐसा काम न करने की अपील
नोएडा : सोशल मीडिया के लिए रील बनाकर उसे विविध प्लेटफार्म पर अपलोड कर लाइक बटोरने की चाहत मासूमों और युवाओं की मौत का कारण बनती जा रही है। इसके लिए युवाओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है, लेकिन ऐसे मामले बढ़ते ही जा रहे है। ऐसी ही घटना नोएडा के सेक्टर-113 कोतवाली क्षेत्र के पर्थला गांव में हुई है, जहां एक 12 साल के बच्चे की सोशल मीडिया पर सुपरमैन की तरह उड़ने की चाहत के चलते जान चली गई।
बहनों का शोर सुनकर स्वजन उसे उपचार के लिए नजदीक के एसआरएस अस्पताल ले गए,जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी शरदकांत ने बताया कि मासूम कमरे में सामान रखने के लिए बनाए गए स्लैब पर रखे बक्से पर चढ़ा था और गले में दुपट्टा बांधकर हवा में उड़ने का वीडियो बना रहा था। दुपट्टे के एक सिरे को उसने एक जगह से बांध रखा था। कूदने समय दुपट्टा गले में फंस गया और बच्चे की मौत हो गई। मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। पुलिस ने लोगों से ऐसी जोखिम भरी वीडियो रील न बनाने की अपील की है।