ग्रेटर नोएडा मेट्रो कॉरिडोर प्रोजेक्ट में अब जल्द आएगी तेजी:  नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी

  • औद्योगिक विकास मंत्री ने नोएडा 71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर के डीपीआर पर जताई सहमति
  • केंद्र सरकार को भेजा गया मेट्रो कॉरिडोर का संशोधित प्रस्ताव
  • जल्द ही शुरू होगा काम, 14.95 किलोमीटर के बीच बनेंगे 9 स्टेशन

नोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर परियोजना में अब जल्द ही और तेजी आयेगी। क्योंकि उत्तर प्रदेश  सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के साथ ही संशोधित डीपीआर को अपनी मंजूरी दे दी है । जिसे स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेज दिया गया है। केंद्र सरकार की सहमति मिलते ही मेट्रो का काम शुरू हो जाएगा। जिस पर करीब 2682 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जिसे तीन वर्ष में पूरा किया जाएगा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा मेट्रो कॉरिडोर परियोजना का काम कराया जाएगा।

पहले चरण का कानोएडा सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो कॉरिडोर परियोजना अगले तीन साल में पूरा होते ही यहां रहने के लिए आने वाले करीब दस लाख लोगों को मेट्रो की सुविधा मिल जाएगी। यह कॉरिडोर नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से इंटरचेंज के माध्यम से जुडे़गा। फिलहाल, यहां एक लाख लोग रह रहे हैं।

नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट को मेट्रो से जोड़ने की परियोजना पर मंथन चल रहा था। इस बाबत नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की ओर से सेक्टर-71 से नॉलेज पार्क-5 तक प्रस्तावित मेट्रो की डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेजी गई थी, जिसे मंजूर कर लिया गया था। लेकिन कुछ तकनीकी दिक्कतों की वजह से संशोधित डीपीआर तैयार किया गया था। संशोधित डीपीआर के स्वीकृति का इंतजार था। जिसे गंभीरता से लेते हुए और ग्रेटर नोएडा की हजारों जनता  की सुविधा के लिए मंत्री नन्दी ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।

कॉरिडोर की डीपीआर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से तैयार की गई है।  इस परियोजना की कुल लंबाई 14.958 किलोमीटर है और इसमें 9 स्टेशन प्रस्तावित हैं।

तीन लाख परिवारों और आसपास के लोगों को होगा सीधा फायदा मंत्री नन्दी ने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर तीन लाख परिवारों को सीधा फायदा होगा।

दो चरणों में होगा निर्माण का काम

मंत्री नन्दी ने बताया कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 9.1555 किलोमीटर के कॉरिडोर का काम होगा। यह सेक्टर-71 से ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-2 तक होगा। इस कॉरिडोर पर पांच स्टेशन होंगे। इसमें नोएडा सेक्टर-122, नोएडा सेक्टर-123, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-4, ईकोटेक और ग्रेटर नोएडा सेक्टर-2 होगा। दूसरे चरण में 5.8025 किलोमीटर का काम होगा। इस कॉरिडोर पर चार स्टेशन होंगे। इसमें ग्रेटर नोएडा सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-10, ग्रेटर नोएडा सेक्टर-12 और ग्रेटर नोएडा नॉलेज पार्क-5 स्टेशन शामिल होंगे।

यह भी देखे:-

अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय सम्मेलन में पंहुचे सैकड़ो कार्यकर्ता
मंडी समिति टैक्स को लेकर भ्रम में हैं व्यापारीः नरेश कुच्छल
संवाद संस्था ने किया जनसँख्या विस्फोट एवं जनसँख्या असंतुलन पर सेमिनार*
विस्तृत खबर >> मंत्री समूह ने कहा - 60 हजार से ज्यादा बायर्स को दो साल में मिलेगा घर, रजिस्ट्री से ...
ग्रेनो प्राधिकरण ने सैनी में 4700 वर्ग मीटर जमीन कराई खाली
भाकियू आराजनैतिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने  नोएडा प्राधिकरण का किया  घेराव
क्या है e-RUPI जिसे आज लॉन्च करने वाले हैं PM मोदी, जानिए इसकी खूबी, कैसे करता है काम
रमाबाई मैदान में तय होगी प्रसपा (लोहिया) की भविष्य की रणनीति : बब्बल भाटी
जी.डी  गोयनका में रविवार 19- दिसंबर को होगा ऑनलाइन क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन 
RYAN MONTESSORI GOES GREENWAY
ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में कैंटर चालक की मौत
महंगाई पर बोले राहुल PM कर रहे है सिर्फ़ अपने दोस्तों का भला, जीडीपी बढ़ने का मतलब है गैस, डीजल और पे...
ग्रेटर नोएडा में भाजपा महिला मोर्चा ने चलाया पोषण अभियान
ड्रग केस: वानखेड़े, पांच अन्य के खिलाफ ‘जबरन वसूली’ को लेकर एफआईआर दर्ज करने का अनुरोध
Corona Cases: पिछले 24 घंटें में संक्रमितों की संख्या घटी, मौतों में हुआ इजाफा
गौतम बुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने बीआईसी का दौरा किया, मोटोजीपी™ भारत के लिए हाई लेवल सिक्योरिटी और ट्...