स्कूल बस को ट्रक ने मारी टक्कर, लेडी कंडक्टर और चार छात्र जख्मी
नोएडा : यहाँ के सेक्टर-127 स्थित एक पब्लिक स्कूल की बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चार बच्चों को चोटें आईं हैं । इनमें एक लेडी कंडक्टर और एक बच्चे को सिर में चोट आई है। दोनों को जेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल बस करीब 20 बच्चों को लेकर उनको घर छोड़ने जा जा रही थी। जैसे वह सेक्टर-105 स्थित हाजीपुर अंडरपास के करीब पहुंची, एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बस पलट गई। वहा से कार से गुजर रहे एक सज्जन कार रोक कर अन्य लोग की मदद से बस को सीधा किया लेकिन बस ने सीधा होने के साथ खड़ी कार को अपनी चपेट मे ले लिया।
इस हादसे में चार बच्चे और एक लेडी कंडक्टर जख्मी हो गई। घायलों को जेपी अस्पताल में दाखिल कराया गया। डाक्टरों ने 42 वर्षीय लेडी कंडक्टर आशा और 4 वर्षीय अरिद्र को छोड़कर शेष सभी को डिस्चार्ज कर दिया । आशा और अरिद्र के सिर में चोटें आई हैं। उन्हें कई टांके लगाए गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस चालक और ट्रक चालक की लापरवाही से ही हादसा हुआ है। दोनों तेज रफ्तार वाहन चला रहे थे। जाहिर है कहीं न कहीं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उलंघन हो रहा है।