जनपदीय कुश्ती प्रतियोगिता में बालक-बालिका पहलवानों ने की जोर आजमाइश
ग्रेटर नोएडा । दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में राजेंद्र इंटर कॉलेज में मं आज जनपद स्तरीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों स्कूली बालक-बालिकाओं ने कुश्ती में जोर आजमाइश की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कुश्ती महासंघ के उपाध्यक्ष प्रकाश पहलवान लखनावली ने किया। प्रतियोगिता के आयोजक हरवंश लाल शर्मा ने बताया की कुश्ती बिलासपुर, जेवर, दादरी, नोएडा, वेदपुरा सहित 5 जोन के 3-3 राउंड खेले गए। इसमें 17 वर्ष, 19 वर्ष, 14 वर्ष की 3 कैटेगरी के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में अशोक कुमार द्विवेदी, मनोज भारद्वाज, अशोक शास्त्री, सत्य प्रकाश, सुभाष सक्सेना सभी प्रधानाचार्य शामिल हुए
इसके अलावा 15 पीटीआई ने भाग लिया । कई घंटे चले इस प्रतियोगिता में बिलासपुर से चेयरमैन पद के संभावित प्रत्याशी संजय भैया और गजेंद्र भाटी, साबिर कुरेशी, हिफ्जो खान, धीरज सिंह, विपिन चौहान सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। इस मौके पर सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध किए गए थे बिलासपुर पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार के साथ-साथ पुलिस बल तैनात किया गया था। — रिपोर्ट : शफी मोहम्मद सैफी