साइकिल चला रहे दल को ट्रक ने मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल
Noida Breaking
*नोएडा एक्सप्रेस वे साइकिल राइडर ग्रुप को कैन्टर ने टक्कर मारी आधा दर्जन राइडर घायल*
नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 94 पर दिल्ली की ओर से आ रहे कैन्टर ने सडक पर साइकिल चला रहे सेक्टर 137 नोएडा के निवासियों के ग्रुप को टक्कर मार दी गयी है, जिसमें आधा दर्जन व्यक्तियों को चोट आयी है, जिन्हें उनके साथियों और ने तत्काल फेलिक्स अस्पताल ले जाया गया है, सभी का उपचार चल रहा है थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मौके से कैन्टर को कब्जे में ले लिया है, कैन्टर ड्राइवर फरार बताया जा रहा है.
पुलिस का बयान: *आज दिनांक 17/05/2022 को प्रातः थाना सेक्टर 39 क्षेत्रान्तर्गत एक्सप्रेस वे सेक्टर 94 पर दिल्ली की ओर से आने वाले कैन्टर एचआर 55 एक्स 0321 द्वारा सडक पर साइकिल चला रहे सेक्टर 137 नोएडा के निवासियों के ग्रुप को टक्कर मार दी गयी है जिसमें 05-06 व्यक्तियों को चोट आयी है, जिन्हें उनके साथियों/पुलिस द्वारा तत्काल फेेलिक्स अस्पताल ले जाया गया है, सभी का उपचार चल रहा है स्थिति गम्भीर नहीं है, कोई जनहानि नहीं है। थाना सेक्टर 39 पुलिस द्वारा मौके पर पहुॅच कर कैन्टर को कब्जे में ले लिया है, कैन्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गया था। अभियोग पंजीकृत कर अन्य अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*
*मीडिया सेल*
*गौतमबुद्धनगर पुलिस।*