यमुना एक्सप्रेस वे : डम्फर ने खडी टेम्पो ट्रैवलर में मारी टक्कर, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त।
जेवर- कोतवाली क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटरचेंज के समीप फेसीलिटी क्षेत्र में एक डंपर ने खड़ी हुई टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस में टक्कर मार दी। जिससे दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। हादसे में किसी भी व्यक्ति के हताहत होने पर लोगों ने राहत की सांस ली। टेम्पो ट्रैवलर स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दिल्ली से आगरा की ओर सवारियां लेकर जा रही एक टेम्पो ट्रैवलर मिनी बस आज सुबह को यमुना एक्सप्रेस वे के जेवर इंटरचेंज के समीप स्थित फैसिलिटी क्षेत्र में खडी हुई थी तथा सभी सवारियां मिनी बस से उतरकर रेस्टोरेंट आदि में नाश्ता आदि के लिए गई हुई थी। उसी दौरान एक डंपर के चालक ने मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे डम्फर व मिनी बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये।पीडित मिनी बस के स्वामी राकेश निवासी मीलवाली आजाद मार्ग नई दिल्ली की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात डम्पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज कर दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।