बिना दहेज़ विवाह करने वाला आदर्श परिवार सम्मानित
ग्रेटर नोएडा : दहेज एक अभिशाप निवारण संगठन के आह्वान पर ग्रेटर नोएडा परी चौक स्थित गुर्जर भवन में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जिसमें लगभग तीन सौ लोगों को जिनमें बिना दहेज विवाह करने वाले आदर्श परिवार तथा बिना दहेज विवाह करने जा रहे संकल्पित परिवारों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
हरियाणा से बाबा अंतराम तंवर ने कहा कि डीजे,बाजे, तथा फालतु का सामान लेना देना बंद होना चाहिए बाबूजी नेपाल सिंह कसाना जी ने कहा कि संकल्पित परिवारों को और लोगों को भी जागरूक करना चाहिए ममता भाटी गुर्जर ने कहा कि मातृशक्ति इन परम्पराओं के लिए ज्यादा जिम्मेदार है उन्हें समझाना होगा केवल एक ही प्रतिभोज होना चाहिए।
नूतन भाटी ने कहा कि शिक्षा पर अधिक जोर देना चाहिए सागर खारी और मनिंदर भाटी ने कहा कि आडम्बर को खतम करना होगा वहीं भूड बराल से जयचंद जी ने कहा कि वर वधू परिचय सम्मेलन भी होना चाहिए।
राजकुमार भाटी ने कहा कि दहेज के रूप में डिग्रियां और संस्कार होने चाहिए. निर्मल डेढ़ा जी ने कहा कि जितना पैसा विवाह मे खर्च होता है उतना बच्चे के कैरियर में लगाना चाहिए बबीता कराहणा ने कहा कि बच्चे कामयाब हो जाय वही सबसे बडा दहेज है इस कार्यक्रम में हरियाणा मध्यप्रदेश राजस्थान दिल्ली उत्तराखंड आदि राज्यों के लोग शामिल हुए।