एक्यूरेट इंस्टीट्यूट्स में कोविड इंपैक्ट के उपरांत फार्मा कंपनी के सामने चुनौतियाँ पर सेमिनार आयोजित
ग्रेटर नोएडा स्थित एक्यूरेट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने इंडियन फार्मासूटिकल एसोसिएशन की भागीदारी से एक दिवसीय सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह सेमिनार फार्माकोविजिलेन्स एंड फार्मा रेगुलेटरी-करंट चैलेंजेज एंड वे फॉरवर्ड पर रखा गया। इस सेमिनार का विषय कोविड इंपैक्ट के उपरांत फार्मा कंपनीज के सामने चेलैंजेज को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित किया गया।
सेमिनार में मुख्य वक्ता श्री ऋषि कुमार, साइंटिफिक असिस्टेंट, इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (आई ०पी ० सी०) गाजियाबाद, श्रीमती भावना गुप्ता, डायरेक्टर – रेगुलेटरी अफेयर्स डॉ0 रेड्डीज़ लैबोरेट्रीज लिमिटेड गुरुग्राम तथा गेस्ट ऑफ़ ऑनर श्री कलहान बजाज, प्रेजिडेंट – इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (दिल्ली स्टेट ब्रांच ), डॉ . नीरज कुमार , सेक्रेटरी – इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (दिल्ली स्टेट ब्रांच ) एवं श्री राजेश अग्रवाल , डी०जी० एम्० – रिसर्च एंड डेवलपमेंट , मोदी -मुन्डीफार्मा प्राइवेट लिमिटेड मोदीपुरम रहे। सेमिनार के कनवीनर डॉ0 प्रदीप कुमार शर्मा , प्रिंसिपल, तथा कोऑर्डिनेटर श्री विवेक धियानी असिस्टेंट प्रोफेसर एक्यूरेट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी थे।
सेमिनार का आरम्भ संस्थान की चेयरपर्सन सुश्री पूनम शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया एवं सेमिनार के लिए शुभकामनाये दी । श्री कलहान बजाज , प्रेजिडेंट – इंडियन फार्मास्यूटिकल एसोसिएशन (दिल्ली स्टेट ब्रांच ) ने अपने सम्बोधन में छात्रों का मार्गदर्शन किया एवं फार्मेसी में विभिन्न आयामों के बढ़ते हुए अवसरों के बारे में अवगत कराया तथा उनके द्वारा एक्यूरेट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के साथ एक एम्० ओ0 यू0 साइन किया गया। यह एम्० ओ0 यू0 एक्यूरेट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के विद्याथियो के प्रोफेशनल डेवलपमेंट तथा पर्सनॅलिटी डेवलपमेंट की जरूरतों को ध्यान में रखकर किया गया। डॉ० प्रदीप कुमार शर्मा प्रिंसिपल एक्यूरेट कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी ने संस्थान के छात्रों को भविष्य में प्राप्त होने वाले ट्रेनिंग – प्लेसमेंट और करियर से जुड़े अवसरों के बारे में अवगत कराया एवं छात्रों को बताया कि कैसे भारतीय फार्मा उद्योग ने कोवीड के मुश्किल समय में भारत ही नहीं अपितु दुनिया में अपना सिक्का जमाया और आपदा को अवसर में बदला।श्री ऋषि कुमार , साइंटिफिक असिस्टेंट , आई ०पी ० सी० ने स्टेटस ऑफ़ फार्माकोविजिलेन्स इन इंडिया : पी वी पी आई पर्सपेक्टिव ‘ के बारे में स्टूडेंट्स का ज्ञानवर्धन किया . उन्होंने फार्माकोविजिलेन्स के इंट्रोडक्शन से आरम्भ करते हुए इतिहास से लेकर वर्तमान पी वी पी आई स्टेटस के बारे में बताया तथा श्री . भावना गुप्ता , डायरेक्टर -रेगुलेटरी अफेयर्स , डॉ 0. रेड्डीज लैबोरेट्रीज लिमिटेड गुरुग्राम ने इम्पोर्टेंस ऑफ़ रेगुलेटरी अफेयर्स एंड इंडियन रेगुलेटरी सिनेरियो के बारे में विद्यार्थियों को बताया।सेमिनार में डॉ ० सुनील मिश्रा डायरेक्टर पॉलिटेक्निक, डॉ ० सतीश मट्टा डायरेक्टर पी ० जी० डी० एम्० एवं संस्थान के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।