पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही पर दो फर्माों का भुगतान रोका, तीन के भुगतान में कटौती

  • छह अन्य फर्मों को चेतावनी, एक सप्ताह में कार्य दुरुस्त न करने पर होगी कार्रवाई
  • ग्रेनो प्राधिकरण के उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक के निरीक्षण के दौरान दिखीं खामियां

ग्रेटर नोएडा। सेक्टरों में पार्कों व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में लापरवाही बरतने पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के उद्यान विभाग ने दो फर्मों का पूरा और तीन का आंशिक भुगतान रोक दिया है। साथ ही छह फर्माों को चेतावनी नोटिस जारी की गई है। इनको एक सप्ताह का मौका दिया गया है। उसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह ने जिस दिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का कार्यभार संभाला था, उसी दिन ग्रेटर नोएडा का भ्रमण कर रोटरी, ग्रीन बेल्ट, पार्क, रोड साइड ग्रीनरी आदि के रखरखाव पर असंतोष जाहिर करते हुए दो सप्ताह में सुधारने के निर्देश दिए हैं। दो सप्ताह बाद दोबारा भ्रमण करने और खामी मिलने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीईओ के निर्देश पर अमल करते हुए उद्यान विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक कपिल सिंह और उनकी टीम ने शुक्रवार को कई सेक्टरों का दौरा किया। इस दौरान सेक्टर गामा वन व टू के पार्क व ग्रीन बेल्ट के रखरखाव में खामी मिली, जिसके चलते मैसर्स भोपाल नाम की फर्म का भुगतान रोकने का आदेश दिया। सेक्टर पाई वन व पाई टू के निरीक्षण में भी पार्क व ग्रीन बेल्ट का रखरखाव संतोषजनक नहीं मिला, जिस पर देवा नर्सरी के भुगतान पर रोक लगा दी गई। 45 मीटर, 60 मीटर व 80 मीटर रोड पर हरियाली का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था, जिसके चलते वंश एसोसिएट्स के महीने के कुल भुगतान में से 40 फीसदी की कटौती की गई है। नॉलेज पार्क दो व तीन में ग्रीनरी के रखरखाव में लापरवाही मिलने पर मैसर्स इंदर सिंह के कुल मासिक भुगतान में नौ फीसदी की कटौती की गई है। सेक्टर चाई थ्री व फोर में भी ग्रीनरी का रखरखाव ठीक न मिलने पर महीने के कुल मासिक भुगतान में से 13 फीसदी की कटौती की गई है।  इसके अलावा  वरिष्ठ प्रबंधक ने नॉलेज पार्क, ज्यू वन, टू व ओमीक्रॉन टू, म्यू वन व टू, सिग्मा थ्री, ईटा वन व टू, नॉलेज पार्क फोर आदि का दौरा किया। इन जगहों पर भी ग्रीनरी का रखरखाव ठीक न होने, पेड़-पौधों की सिंचाई में लापरवाही, कार्य स्थल पर मानक के अनुरूप श्रमिक काम करते न मिलने आदि खामियां मिलीं, जिसके चलते जय दुर्गा कंस्ट्रक्शन, मैसर्स अजयबीर सिंह, एचआर कंस्ट्रक्शन, मैसर्स सहदेव एंड संस, वंश एसोसिएट्स व शिव नर्सरी को चेतावनी नोटिस जारी की गई है। एक सप्ताह में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। इस अवधि के बीतने के बाद भी कार्यों में खामी मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी देखे:-

प्रति वर्ष एक मीटर नीचे गिर हैं भूजल स्तर : रामवीर तँवर
गांवों में  तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, एडवोकेट रविंद्र भाटी सीईओ को पत्र  में लिखा "कुछ करिए"
ग्रेनो प्राधिकरण ने कॉन्ट्रैक्टर   पर लगाया 20 हजार का जुर्माना
महान क्रिकेटर कपिल देव ने डेल्टा 2 में पुस्तकालय का उद्घाटन किया, शिक्षा के महत्व पर दिया जोर 
कांशीराम पुण्यतिथि: मायावती बोलीं- सरकार बनी तो बदले की भावना से रोकी नहीं जाएंगी केंद्र व राज्य की ...
जेल में महिला कैदियों को बांटी नैपकिन
प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
यूपीआईटीएस 2024 में पार्टनर कंट्री ‘वियतनाम’ लाएगा व्यापार, संस्कृति और व्यंजनों की सौगात
PM Modi Leave Days: 9 साल में पीएम की कितनी छुट्टी?, जानकर रह जाएंगे दंग
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक मामले पर आर्य समाज ने किया निंदा प्रस्ताव पारित
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेशकों को रिझाने के लिए जापान और कोरिया में होगा रोड शो
अब जुलाई तक पूरा होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, उड़ान संचालन को मिलेगी हरी झंडी DGCA की जांच के बाद
कल का पंचांग, 12 फरवरी 2025, जानिए शुभ एवं अशुभ मुहुर्त
बेघर हुए परिवारों की मदद के लिए ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने बढ़ाया हाथ, बांटी राहत सामग्री
किसानों ने किया सालारपुर बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया
ग्रेटर नोएडा में कार्निवाल कल 25 जनवरी से, स्मार्ट एंड हैप्पी होगी थीम, जानिए कार्यक्रम की डिटेल्स