यूनाइटेड कॉलेज द्वारा “मिलाप 2022” कार्यक्रम आयोजित
यूनाइटेड कॉलेज ऑफ एजुकेशन,द्वारा “मिलाप 2022″ कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों के हुनर को ” मिलाप 2022″ के माध्यम से प्रस्तुत करना और जूनियर एवं सीनियर के सम्बन्ध को मजबूत करना।
इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने म्यूजिक और डांस आदि अनेक गतिविधियों में भाग लिया और जूनियर एवं सीनियर ने अपने कॉलेज कैंपस में बीते दिनों को याद किया।इसके माध्यम से मिस यूसीई , मिस्टर यूसीई को चुना गया।
यूजीआई की सीईओ सुश्री मोना गुलाटी, यूसीई निदेशक प्रो. (डॉ.) ए. सजीवन राव, यूसीईआर फार्मेसी प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र लालवानी , सुश्री साक्षी किचलू, श्री मोहित कुमार, श्री दिलीप कुमार, डॉ. मीनू साहनी, डॉ. शिल्पी सिंह, डॉ. प्रतिभा गोस्वामी, श्री दीपक सिंह भदौरिया, सुश्री मानसी सक्सेना सुश्री मोनिका शर्मा, श्री पीके शर्मा, सुश्री अभिलाषा सिंह, श्री अनिल शर्मा, सुश्री हिमांशी, सुश्री नूपुर श्रीवास्तव और अन्य उपस्थित थे।