शातिर लूटेरा गैंगस्टर नोएडा पुलिस के एनकाउंटर में घायल
थाना सेक्टर 58 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच पुलिस मुठभेड़-ः
थाना सैक्टर-58, नोएडा की पुलिस टीम द्वारा दिनांक 12.05.2022 को योगदा आश्रम से कार्ल हूबर स्कूल की तरफ सैक्टर- 62 से एक शातिर लुटेरा मौ0 खालिद पुत्र इस्तकार निवासी सी-581, गली नं0-27, मुल्ला कालोनी थाना गाजीपुर दिल्ली मूल निवासी ग्राम इमरी थाना कोतवाली जिला बिजनौर को पुलिस मुठभेड के उपरान्त घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोबाईल फोन रेडमी नोट 10 प्रो व रंग गोल्डेन बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध एनसीआर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में 01 दर्जन से अधिक लूट/वाहन चोरी व गैंगस्टर के अभियोग पंजीकृत हैं। गिरफ्तार अभियुक्त के सम्बन्ध में अन्य जानकारी /आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर।