यमुना एक्सप्रेसवे : दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक में बुलेरो ने मारी टक्कर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

*बिग ब्रेकिंग*
ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक सड़क हादसा। दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत। दो लोग गंभीर रूप से घायल अस्पताल में भर्ती। जेवर टोल प्लाजा के पास यमुना एक्सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बोलेरो कार ट्रक में जा टकराई। ये सभी महाराष्ट्र पुणे के रहने वाले हैं। एक ही परिवार के 7 लोग बोलेरो कार में सवार होकर आगरा की तरफ से नोएडा की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस। जेवर कोतवाली क्षेत्र के जेवर टोल प्लाजा के पास की घटना।

 

*दिनांक 12.05.2022 को समय करीब प्रातः 5 बजे थाना जेवर क्षेत्रांतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर आगरा से नोएडा जाते समय जेवर टोल प्लाजा से पहले 40 किमी0 माइलस्टोन के पास ट्रक(डम्फर) न0-एचआर55एजे4390 में पीछे से एक बोलेरो गाड़ी न0-एमएच42के0125 ट्रक में टकरा गई। उक्त बोलेरो गाड़ी में 7 व्यक्ति सवार थे। दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को कैलाश अस्पताल, जेवर उपचार हेतु ले जाया गया जिसमें बोलेरो सवार पाँच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो व्यक्तियों का उपचार कैलाश अस्पताल जेवर में चल रहा है। ट्रक(डम्फर) पुलिस के कब्जे में है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।*

*मृतकों के नाम व पता-*
1-चन्द्र कांत नारायण बुराड़े उम्र-68 बर्ष निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-पुरूष।
2-श्रीमति स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े उम्र-59 बर्ष निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-महिला।
3-श्रीमति मालन विश्वनाथ कुंभार उम्र-68 बर्ष निवासी-महादेव माला पाटस रोड बारामती, पुणे (महाराष्ट्र)-महिला।
4-श्रीमति रंजना भरत पवार उम्र-60 बर्ष निवासी-नियर गणपति मन्दिर सरवन गली मराठा नगर बारामती पुणे महाराष्ट्र-महिला।
5-श्रीमति नुवंजन मुजावर उम्र-53 बर्ष निवासी-गौंस-202 मुजावर गली हिरेकोड़ी हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी (कर्नाटका)-महिला।
*घायलों का विवरण-*
1-श्री नारायण रामचन्द्र कोलेकर उम्र-40 बर्ष निवासी-नोडल, तहसील फलहन, जिला-सतारा, महाराष्ट्र-पुरूष।
2-श्रीमति सुनीता राजू गस्टे उम्र-35 बर्ष निवासी-हिरेकोड़ी, हिरेकुडी बेलगम चिकोड़ी (कर्नाटका)-महिला।

*मीडिया सेल*

*यमुना एक्सप्रेस वे पर हुआ भीषण सड़क हादसा, आगरा से नोएडा आ रही बोलेरो कार डंपर में घुसी, 4 महिलाओं और एक पुरुष की मौत, दो घायलों की स्थित गंभीर*

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र स्थित यमुना एक्सप्रेस वे पर आगरा से नोएडा जाते समय जेवर टोल प्लाजा से पहले 40 किमी0 माइलस्टोन के पास तेज रफ्तार बेलोरो कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे डंपर जा घुसी सुबह 5 बजे हुए इस भीषण हादसे कार मे सवार 7 सात लोगों घायल हो गये, सूचना मिलने मौके पर पहुंची जेवर थाने की पुलिस ने घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ डॉक्टरो ने चार महिला एक पुरुष को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य घायलों कि स्थित्ति गंभीर बनी हुई है. दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से वाहनों को हटा कर यातायात को खुलवा दिया है और दुर्घटना के कारणो की जांच शुरू कर दी है।

यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की तस्वीरे इतनी भयानक और दर्दनाक है एडीसीपी ज़ोन 3 विशाल पांडे ने बताया की पूना और कर्नाटका से दो परिवार बेलोरो में सवार हो कर आगरा से नोएडा की ओर आ रहे थे सुबह पांच बजे के करीब जेवर टोल प्लाजा से पहले 40 किमी0 माइलस्टोन के पास तेज रफ्तार बेलोरो कार अनियंत्रित होकर आगे जा रहे डंपर जा घुसी. बेलोरो सवार चन्द्र कांत नारायण बुराड़े, श्रीमति स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े, श्रीमति मालन विश्वनाथ कुंभार, श्रीमति रंजना भरत पवार, श्रीमति नुवंजन मुजावर, नारायण रामचन्द्र कोलेकर, श्रीमति सुनीता राजू गस्टे गम्भीर रुप से घायल हो गये.

सूचना मिलते जेवर कोतवाली पुलिस और रेस्कू टीम मौके पर पहुँच गई और घायलो को कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जहाँ डॉक्टरो ने चन्द्र कांत नारायण बुराड़े, श्रीमति स्वर्णा चन्द्र कान्त बुराड़े, श्रीमति मालन विश्वनाथ कुंभार, श्रीमति रंजना भरत पवार, श्रीमति नुवंजन मुजावर को मृत घोषित कर दिया जबकि नारायण रामचन्द्र कोलेकर, श्रीमति सुनीता राजू गस्टे गम्भीर रुप से घायल हो गये. दोनों घायल जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से वाहनों को हटा कर यातायात को खुलवा दिया है और डम्पर को कब्जे लेकर दुर्घटना के कारणो की जांच शुरू कर दी है।

*गौतमबुद्धनगर पुलिस*

यह भी देखे:-

बिजली करेंट के झटके ने ली जान
उद्योग बंधु बैठक में डीएम मनीष वर्मा ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश 
कोई भूखा न रहे का लक्ष्य लेकर आगे आए समाजसेवी भुजंग वाडेकर
गांव में चौपाल लगाकर महिलाओं को किया जागरूक
डॉ. अलका ज्योति को राष्ट्रीय शिक्षा सम्मेलन 2025 में जीवन भर की उपलब्धि पुरस्कार से नवाजा गया
आनंद सिंह बने अखिल भारतीय स्नातक संघ एनआरआई विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर
एक्टिव सिटिज़न टीम : विपरीत दिशा में वाहन न चलाने के लिए कर रहे हैं जागरूक
दखें VIDEO, PVR CINEMAS ने ग्रेटर नौएडा में अपना पहला मल्टीप्लेक्स शुरू किया
बाल दिवस पर ईएमसीटी का छोटा सा प्रयास के बड़ी सी मुस्कुराहट के लिए
शारदा विश्वविद्यालय में स्टाफ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल: हॉस्पिटल एकादश ने एडमिशन एकादश को हराया
दीवाली: इस समय करें महालक्ष्मी और भगवान गणेश की आराधना, ये है शुभ मुहूर्त
किसान एकता संघ संगठन का अनिश्चित कालीन धरना जारी
ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी- 3 में नहीं थम रही चोरी की वारदात, सहमे लोग
"ऑपरेशन तलाश" के तहत 1000 अपराधियों का सत्यापन, 149 पर सख्त कार्रवाई
भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम के तहत "वोट फॉर रन" का हुआ आयोजन
ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत