बस ने इंजीनियरिंग के छात्र को मारी टक्कर, मौत
ग्रेटर नोएडा : गलगोटियाज विश्वविद्यालय के नजदीक यमुना एक्सप्रेस-वे की साथ 60 मीटर रोड पर बस की टक्कर से बीटेक के छात्र की मौत हो गई। मृतक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के स्वजन ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली निवासी अभय मिश्रा (21वर्ष) दनकौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गलगोटियाज विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था। वह ग्रेटर नोएडा में स्थित एक हास्टल में रहता था, जहां से प्रतिदिन विश्वविद्यालय जाता था। पुलिस का कहना है कि रोजाना की तरह अभय आज सुबह करीब 10 बजे हास्टल से विश्वविद्यालय के लिए बस से गया था। बस में उतरने के बाद जब वह यमुना एक्सप्रेस-वे की सर्विस रोड को पैदल पार कर विश्वविद्यालय जा रहा था, उसी दौरान ग्रेटर नोएडा की तरफ से तेज गति में आ रही एक निजी बस ने अभय को टक्कर मार दी।
इस भीषण हादसे में अभय गंभीर घायल हो गया। पुलिस और राहगीरों ने उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया। लोगों ने बस चालक को भी मौके से दबोचकर पुलिस को सौंप दिया। दोपहर में अस्पताल में उपचार के दौरान छात्र की मौत हो गई। मामले की सूचना के बाद नोएडा में रहने वाले मृतक के रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के परिजन ने बस चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।
रोड पार करते समय यह भीषण हादसा हुआ है। पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। साथ ही आरोपित बस चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।