प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे जनपद के समस्त कृषक आगामी 31 मई तक करायें ई0के0वाई0सी0
- 31 मई तक ई0के0वाई0सी0 न कराने वाले कृषकों को नही होगा किश्त का भुगतान।
जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के क्रम में उप कृषि निदेशक गौतम बुद्ध नगर राजीव कुमार ने जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे जनपद गौतमबुद्धनगर के 56,178 किसानों में से मात्र 18, 297 किसानों ने ही अभी तक ई0के0वाई०सी० करायी है। अतः ई0के0वाई0सी0 न कराने वाले कृषक आगामी 31 मई तक अपनी ई0के0वाई0सी0 अनिवार्य रूप से करा लें। अन्यथा 31 मई तक ई0के0वाई0सी0 न कराने वाले किसानों की सम्मान निधि की किश्त रोक दी जायेगी। उन्होंने ऑनलाईन ई0के0वाई0सी0 करने के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को ई0के0वाई0सी0 करने के लिए प्रधानमंत्री किसान निधि पोर्टल www.pmkisan.gov.in का उपयोग करना होगा। उन्होंने बताया कि पोर्टल पर ई0के0वाई0सी0 विकल्प चुनें, जिसके उपरान्त आधार कार्ड नं0 अंकित करें। आधार नं0 अंकित करते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नं0 पर एक चार अकों का ओ0टी0पी0 प्राप्त होगा, उस ओ0टी0पी0 को पोर्टल पर दिये गये स्थान पर अंकित करें पुनः एक और 6 अंकों का ओ0टी0पी0 रजिस्टर्ड मो0 न0 पर प्राप्त होगा, जिसे अंकित कर सबमिट करें। सबमिट करते ही ई0के0वाई0सी0 सफल होने का मैसेज पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगेगा और लाभार्थी की ई0के0वाई0सी0 की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी। उन्होंने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे कृषकों का आह्वान करते हुये कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर के ऐसे किसान भाई जो किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। वह स्वयं/कृषि विभाग के कर्मचारी या जन सुविधा केन्द्र पर जाकर 31 मई से पूर्व ई0के0वाई0सी0 अवश्य कर लें, ताकि कृषकों को प्रदेश सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना का लाभ ससमय प्राप्त हो सके। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।