अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई, काम में सवार कोच समेत 7 छात्र घायल
- फुटबॉल मैच खेलने ग्रेटर नोएडा वेस्ट एक स्कूल जा रहे थे छात्र
ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर स्थित सीएनजी पंप के सामने एक स्कूली छात्रों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। गाड़ी में सवार एक कोच समेत 7 बच्चे घायल हो गए। बच्चे फुटबॉल मैच खेलने ग्रेनो वेस्ट स्थित डीपीएस वर्ल्ड स्कूल जा रहे थे। आस-पास मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में एडमिट कराया। एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि डेल्टा टू सेक्टर स्थित सीएनजी पंप के सामने एक आई – 10 कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकरा गई। कार में सवार 9 वी क्लास का छात्र आशीष निवासी नर्मदा एनक्लेव ईटा टू सेक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि गाड़ी चला रहे कोच धारा व 8 वी क्लास छात्रा आर्यन निवासी डेल्टा टू, 9 वी क्लास छात्र ज्योति कृष्णा निवासी सेक्टर गामा फर्स्ट, 7 वी क्लास छात्र शिवम निवासी अल्फा-2 समेत 6 छात्रों को मामूली चोट आई है। जिन्हें उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल आशीष को एक निजी अस्पताल में एडमिट कराया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी छात्र का ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित डीपीएस वर्ल्ड स्कूल में फुटबॉल मैच था। कोच अपनी गाड़ी में छात्रों को बिठाकर स्कूल ले जा रहे थे। गाड़ी जैसे ही डेल्टा टू सी एन जी पंप के सामने पहुंची अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। घटना के बाद सभी छात्रों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया था।