दो दिन से लापता महिला की मिली लाश
- दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में गायब महिला का शव सोसायटी परिसर में पड़ा मिला
- फ्लैट की सीढ़ियों के पास झाड़ियों में पड़ा था शव
- सोसायटी की पहली मंजिल पर रहता है महिला का परिवार
ग्रेटर नोएडा । नोएडा के सेक्टर- 137 स्थित पूर्वांचल रॉयल सोसायटी से दो दिन पहले संदिग्ध परिस्थिति में गायब महिला का शव बुधवार सुबह फ्लैट के नीचे झाड़ियों में मिला। सोसायटी परिसर में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर, एसीपी पीपी सिंह व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। मृतका की पहचान ममता के रूप में हुई है। नोएडा सेक्टर-142 कोतवाली व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पूर्वांचल रॉयल सिटी के टॉवर नंबर-4 में विजेंद्र प्रसाद परिवार के साथ रहते हैं। वह एक आईटी कंपनी में अधिकारी हैं। विजेंद्र की पत्नी ममता (47) भी एक आईटी कंपनी में नौकरी करती थी। हालांकि पिछले कुछ समय से नौकरी नहीं कर रही थीं। ममता बीते 9 मई की सुबह से गायब थी। पति ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच बुधवार सुबह छह बजे टॉवर के सुरक्षा गार्ड ने देखा कि ममता का शव फ्लैट के नीचे झाड़ियों में पड़ा है। गार्ड ने इसकी सूचना परिवार और पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच में पाया की महिला के सिर में चोट लगी थी। शव बालकनी के थोड़ा आगे नीचे पड़ा हुआ था। शव की हालत से दो दिन पुराना शव लग रहा था। मौके पर पहुंचे डीसीपी हरीश चंदर पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मुआयना कर जांच की। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजन के मुताबिक महिला 9 मई की सुबह से गायब थी। पति विजेंद्र प्रसाद सुबह छह बजे उठे तो देखा की पत्नी ममता गायब थी। उन्होंने आस–पास और रिश्तेदारों के पास ढूढ़ा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद उन्होंने पहले पुलिस चौकी और बाद में थाना सेक्टर–142 में पुलिस को महिला के गुमशुदा होने की शिकायत दी। डीसीपी नोएडा सेंट्रल हरीश चंदर ने बताया कि सोसायटी में सीढ़ियों के पास स्थित झाड़ियों में महिला का शव मिला है। महिला दो दिनों से गायब थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मामला साफ होगा।