पेपर, पल्प व इससे जुड़े सेक्टर्स से जुड़े दुनिया के सबसे बड़े एक्सपो – पेपरेक्स के 15वें संस्करण का शुभारम्भ हुआ
• वित्त (राज्य) मंत्री, भारत सरकार, डॉ भागवत किशनराव कराड ने किया एक्सपो का उद्घाटन
• 6.5% वार्षिक दर से बढ़ते हुए 2026 तक ग्लोबल पेपर प्रॉडक्ट्स मार्केट के 1,234.22 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद
• 2024 तक घरेलू पैकेजिंग पेपर मैन्युफैक्चरिंग कैपिसिटी 4 लाख मीट्रिक टन बढ़कर 30 लाख मीट्रिक टन से अधिक हो जाएगी, जिसका मूल्य 13 अरब अमरीकी डॉलर से अधिक होगा
नई दिल्ली/ग्रेटर नॉएडा : कोविड के बाद के नए ग्लोबल बिजनेस परिदृश्य में भारतीय पेपर इंडस्ट्रीज को तकनीकी रूप से प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए, उसको प्रोत्साहन देने के लिए, पेपर, पल्प, पेपरबोर्ड, पैकेजिंग, प्रिंटिंग और पब्लिशिंग इंडस्ट्री पर आधारित दुनिया के सबसे बड़े ट्रेड शो पेपरेक्स 2022 का , इंडिया एक्सपो सेंटर, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली एनसीआर में शुभारम्भ किया गया यह आयोजन 10 से 13 मई 2022 तक किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत के पेपर इंडस्ट्री के प्रमुख दिग्गजों के साथ वित्त मंत्री (राज्य), भारत सरकार के डॉ. भागवत किशनराव कराड किया । हाइव ग्रुप पीएलसी(तत्कालीन यूके का आईटीई पीएलसी) का हिस्सा हाइव इंडिया पी लिमिटेड द्वारा आयोजित, पेपरेक्स नई बिजनेस अपॉर्च्युनिटीज, ज्वाइंट वेंचर्स, इंवेस्टमेंट्स और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के लिए “ए यूनिफाइड बिजनेस प्लेटफॉर्म फॉर पेपर इंडस्ट्री” है। पेपर इंडस्ट्री को सेवा देने वाला यह एकमात्र व्यापक बिजनेस प्लेटफॉर्म है और पिछले कुछ वर्षों में पेपर व इससे जुड़े उद्योगों से संबंधित प्रॉडक्ट्स और सर्विसेस के पूरे स्पेक्ट्रम को प्रदर्शित करने के लिए एक परफेक्ट ग्लोबल प्लेटफॉर्म बन गया है।
एक्सपो में बिजनेस एक्सपोजर को देखते हुए, 600+ एग्जबिटर्स – जिनमें 18+ देशों के कुछ सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय पेपर निर्माता शामिल हैं – पेपरेक्स 2022 में पेपर और बोर्ड मैन्युफैक्चरिंग के लिए विभिन्न प्रकार के पेपर्स, लेटेस्ट टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स, मशीनरी और कच्चे माल का प्रदर्शन कर रहे हैं। पेपर और बोर्ड मैन्युफैक्चरर्स, पेपर ट्रेडर्स, प्रिंटर्स, पब्लिशर्स, कनवर्टर और पेपर पैकेजिंग कंपनियों, कॉरगेटेड बॉक्स और उससे संबंधित पैकेजिंग के डिजाइनर्स, निवेशकों और प्रमोटरों के लिए यह एक्सपो मस्ट विजिट है। कोविड के पहले के समय की तरह, इस आयोजन के 4 दिन में दुनिया भर से 20,000 से अधिक विजिटर्स के पहुंचने की उम्मीद है, जो एक शानादार बिजनेस और नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करता है। 2 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद ट्रेड विजिटर्स को एक ही स्थान पर पेपर इंडस्ट्री के लीडर्स के साथ आमने-सामने बातचीत करने का एक अनूठा अवसर मिलेगा।
शो का एक प्रमुख आकर्षण इंडियन एग्रो एंड रिसाइकल्ड पेपर मिल्स एसोसिएशन (आईएआरपीएमए) की तरफ से “पेपर इंडस्ट्री: पोस्ट पैंडेमिक ग्रोथ एंड रिस्ट्रक्चरिंग” पर एक शानदार कॉन्फ्रेंस होगा और इसके साथ ही “पेपर – कॉरगेशन, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग इंडस्ट्री” पर तीन दिवसीय ओपन सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रमुख चुनौतियों और अवसरों के बारे में चर्चा होगी। इसके अलावा आईपीपीटीए, आईपीएमए, आईएनएमए, आईएआरपीएमए, एफपीटीए, आईआरपीटीए, डब्ल्यूपीएफ आदि जैसे प्रमुख ट्रेड एसोसिएशंस के बायर डेलीगेशंस अन्य आकर्षण हैं। भारत और विदेशों से आने वाले खरीदारों की क्वालिटी के मद्देनजर, अनेक एग्जीबिटर्स इस मंच का इस्तेमाल नए प्रॉडक्ट्स, सर्विसेस और टेक्नोलॉजीज को लॉन्च करने के लिए करेंगे।
सभी प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशंस के समर्थन और एक ही छत के नीचे पेपर इंडस्ट्री के पूरे स्पेक्ट्रम को कवर करने वाले शो की यूनिक कंटेंट के लिए धन्यवाद। पेपरेक्स में अंतरराष्ट्रीय भागीदारी साल-दर-साल लगातार बढ़ रही है।
शो को एक कंप्लीट इंडस्ट्री शो बनाने के लिए सहयोगी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें टिश्यू प्रॉडक्ट्स, मशीनरी और टेक्नोलॉजीज पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी, Tissueex 2022 और कॉरगेटेड बॉक्स, मशीनरी, टेक्नोलॉजीज और इससे जुड़े उद्योगों पर अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन, CORRUGEX 2022 शामिल हैं। एफएमसीजी, फार्मा और ईकामर्स सेक्टर्स से लगातार मांग के साथ, विशेष रूप से पैकेजिंग पेपर की मांग, इस सेक्टर के सिर्फ एक ही दिशा में बढ़ने की उम्मीद है और पेपरेक्स इस इंडस्ट्री में नए ट्रेंड्स सेट करने के लिए लॉन्च पैड होगा।