कंपनी में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफ़ाश, 6 शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी किए गए 24 लाख का मोबाईल डिस्प्ले बरामद

ईकोटेक 1 पुलिस ने कंपनी से चोरी करने वाले 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। मोबाइल की विदेशी कंपनी से चोरी किए गए 20,000 मोबाइल डिस्प्ले बरामद किए हैं। 24 लाख के मोबाइल डिस्प्ले सहित वर्ना कार बरामद। मोबाइल की डिस्प्ले बनाने वाली हालिटेक कंपनी से चोरी की गई थी।

प्रेस विज्ञप्ति

थाना इकोटेक-1 पुलिस द्वारा होलीटेक इण्डिया प्रा0लि0 में हुई चोरी का किया पर्दाफाश, चोरी करने वाले 06 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से से चोरी हुये मोबाइल डिस्पले में से 2000 Display (कीमत लगभग 24 लाख रूपये) व घटना मे प्रयुक्त एक वर्ना कार बरामद

दिनांक 08-05-2022 को थाना इकोटेक -1 पुलिस द्वारा होलीटेक इण्डिया प्रा0लि0 में हुई चोरी का पर्दाफाश करते हुये चोरी करने वाले 06 अभियुक्तों 1. आकाश राठी पुत्र स्व0 जितेन्द्र राठी ग्राम इख्तयारपुर थाना अगौता जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता- हाईडिल कालोनी सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुधनगर 2. विकास द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र नारायण द्विवेदी निवासी- बी-34/131 -ए-पी-113 गायत्री नगर सुकूलपुरा सराय नन्दन छित्तूपुर थाना भोलोपुर जिला वाराणसी वर्तमान पता- टावर- के, फ्लैट सं0 991, सेवेन्थ ऐवैन्यू गौर सिटी-1 थाना बिसरख, गौतमबुधनगर 3. नितिन राठी पुत्र रमेश राठी निवासी- गुठावली खुर्द चौकी नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता किरायेदार डी-307, ऐस सिटी थाना बिसरख गौतमबुधनगर 4. बिरजू उर्फ ब्रजमोहन पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी म0नं0-310 माता कालोनी सेक्टर-12 विजय नगर गाजियाबाद 5. दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेडा हटाना थाना बडौत जिला बागपत 6. सन्तोष भाई पटेल पुत्र बाबू भाई पटेल निवासी फलफलिया बागधारा थाना दादर जिला दादर नगर हवेली वर्तमान पता- खानपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर को विनोद भाटी गोल चक्कर व मलकपुर से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से दिनांक 01.05.2022 को होलीटेक इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड से चोरी हुये मोबाइल डिस्पले में से 20 डब्बे (जिनमें कुल 2,000 डिस्प्ले) कीमत लगभग 24 लाख रूपये व घटना मे प्रयुक्त एक कार वर्ना कार रजि0 नम्बर- UP16CS1777 बरामद हुयी है, जिसके सम्बन्ध मे थाना इकोटेक-1 मु0अ0स0 43/2022 धारा 380 भादवि पंजीकृत है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

वादी श्री रनधीर नायक पुत्र श्री भगवान दास नायक एडमिन आफिसर होलिटेक इंडिया प्रा0लि0 द्वारा दिनांक 03.05.2022 को थाना इकोटेक-1 पर सूचना अंकित करायी कि दिनांक 01.05.2022 को अज्ञात चोरो द्वारा कम्पनी में रखे मोबाइल डिस्प्ले के 64,00 पीस चोरी कर लिये सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर त्वरित कार्य यही करते हुए कार्यवाही की गई।

अभियुक्तों का विवरण

1. आकाश राठी पुत्र स्व0 जितेन्द्र राठी ग्राम इख्तयारपुर थाना अगौता जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता- हाईडिल कालोनी सेक्टर 20 थाना सेक्टर 20 गौतमबुद्ध नगर
2. विकास द्विवेदी पुत्र राजेन्द्र नारायण द्विवेदी निवासी- बी-34/131 -ए-पी-113 गायत्री नगर सुकूलपुरा सराय नन्दन छित्तूपुर थाना भोलोपुर जिला वाराणसी वर्तमान पता- टावर- के, फ्लैट सं0 991, सेवेन्थ ऐवैन्यू गौर सिटी-1 थाना बिसरख, गौतमबुद्ध नगर
3. नितिन राठी पुत्र रमेश राठी निवासी- गुठावली खुर्द चौकी नई मण्डी थाना कोतवाली देहात जिला बुलन्दशहर वर्तमान पता किरायेदार डी-307, ऐस सिटी थाना बिसरख गौतमबुद्ध नगर
4. बिरजू उर्फ ब्रजमोहन पुत्र ब्रह्मानन्द निवासी म0नं0-310 माता कालोनी सै0-12 विजय नगर गाजियाबाद
5. दीपक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम खेडा हटाना थाना बडौत जिला बागपत
6. सन्तोष भाई पटेल पुत्र बाबू भाई पटेल निवासी फलफलिया बागधारा थाना दादर जिला दादर नगर हवेली वर्तमान पता- खानपुर थाना कासना गौतमबुद्धनगर

पंजीकृत अभियोग का विवरण

मु0अ0स0 43/2022 धारा 380/411 भादवि थाना इकोटेक प्रथम गौतमबुद्धनगर

बरामदगी का विवरण

1. 20 डिब्बे (जिनमें कुल 2000 डिस्प्ले) कीमत लगभग 24 लाख रूपये
2. एक गाडी वरना रजि नम्बर- UP16CS1777

मीडिया सेल
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर

यह भी देखे:-

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का अश्लील फोटो बनाकर पोस्ट करने वाले पर मुकदमा दर्ज
छात्र से दिनदहाड़े एक लाख की मोबाईल लूट
फल व्यापारी को अगवा कर बदमाशों ने 1.5 लाख लूटे
लूटपाट की नीयत से घूम रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार
 कार में मांस भरकर बेचने जा रहे थे, पहुंचे हवालात 
प्रतिबंधित कछुआ बेचने आई मां बेटी गिरफ्तार, 14 कूर्म बरामद
डीएम की बड़ी कार्यवाही, इस बिल्डर पर लगाया गैंग्स्टर एक्ट
ग्रिल गिरने से दो लोगों की मौत का मामला, पुलिस ने मॉल को किया सील
मारपीट व पैसा लेने के आरोप में दो सिपाही निलंबित
गैंगस्टर योगेश शर्मा की 12.85 लाख की थार जब्त, फर्जीवाड़े से जुटाई थी रकम
पिटाई से घायल युवक ने अस्पताल में दम तोड़ा
ठग गिरोह का पर्दाफाश: व्यापारियों को नोट बदलने का लालच देकर ₹10 लाख की ठगी, तीन गिरफ्तार
दो दिन से लापता मासूम की का शव पड़ोसी के घर में पीठ पर लादने वाले बैग में खूंटी पर लटका मिला. बदबू आ...
हेड मैकेनिक ने बुना था डस्टर लूट काण्ड का ताना बाना, मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार डकैतों ने किया खुलासा
मुठभेड़ : योगेश भदौड़ा गैंग का ईनामी बदमाश व दो UP STF के कांस्टेबल घायल
बादलपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ बदमाश को गिरफ्तार किया